आज सुबह आँख खुली. जब मोबाइल पर आये हुए संदेशों को देखा तो सबसे पहले ये चित्र नजर आया. अभिन्न मित्र द्वारा भोर में भेजे गए इस चित्र से समझ आया कि किस तरह की सक्रियता रही होगी उच्च स्तर पर.
(पहले चित्र देखिये...)
मन प्रसन्न हो गया था ये चित्र देख कर. आखिर पहलगाम आतंकी हत्याकांड में मिली चुनौती को जवाब देने का आरम्भ हो चुका था. इस चित्र के बाद जब सोशल मीडिया पर दस्तक दी गई तो चारों तरफ यही बम-बम मची हुई थी. सभी जगह से ऑपरेशन सिन्दूर पर ही गर्व किया जा रहा था.
इसी उत्साह, उमंग, जोश ने शांत नहीं बैठने दिया. सोशल मीडिया पर कुछ सन्देश लिखित रूप में और कुछ चित्र के रूप में प्रसारित किये जाते रहे. उनकी एक झलक, आज की पोस्ट के रूप में....
Operation SINDOOR का एक अर्थ ये भी है...
ऑपरेशन SIN दूर
😊
#छीछालेदर_रस से खात्मा हो जाएगा इस SIN का.
+
अरे मोदी जी,
थोड़ा सा पानी छोड़ दीजिए. बेचारे आग बुझाने
से पहले पिछवाड़ा धो लें.
😜
ग़ज़ब #छीछालेदर_रस लपेटे दिख रहे टीवी पर
+
एक साथ दो-दो ऑपरेशन
की जबर लहर चली,
पाकिस्तान में ऑपरेशन
सिन्दूर, देश में ऑपरेशन फटी.
😜
#दुनाली कहरदार
+
भारत में सायरन बजेगा
बोल के
पाकिस्तान का बैंड
बजाया पेल के.
😜😆
#दुनाली ऑपरेशन सिन्दूर
भरी
+
चिल्ला-चिल्ला के यही
गा रहे.....
भाग डी के बोस... डी
के बोस....
#छीछालेदर_रस
😜😆😜😆
(स्याले बोन चिड़ी के)
+
अंधियारे में उजियारा
लाने वाली
सेना हिन्द की है,
दुश्मन को ठिकाने लगाने
वाली
सेना हिन्द की है,
आघात सहकर खामोश बैठना
नहीं है अपनी फितरत,
ख़ामोशी को विस्फोट
बनाने वाली
सेना हिन्द की है.
+
कुमारेन्द्र किशोरीमहेन्द्र
07.05.2025
+
ये कटपीस क्या चलायेंगे
परमाणु बम,
भारतीय सेना ने सुलगा
दिया इनका बम.
😜😜
बोल बम #दुनाली भारतीय सैन्य शक्ति की
+
यार, जे तो रोमंटी भई, मॉक ड्रिल की कहके तुमने तो रगड़ दओ.
अब बिलबिलाने फिर रये
दोऊ तरफ़ के खजैले सुअर
कुछ चित्रों पर भी ध्यान दीजियेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें