26 जून 2022

फोटोग्राफी में शटर स्पीड (Shutter Speed)

1. फोटोग्राफी में सबसे अहम चीज है एक्सपोजर (exposure), यानि- फोटो खींचने के लिए जरूरी लाइट. 


2. इस एक्सपोजर को चार कारक निर्धारित करते हैं – 

(i) लेंस का अपर्चर (ii) कैमरे की शटर-स्पीड (iii) कैमरे का ISO (iv) सब्जेक्ट के ऊपर पड़ने वाली लाइट


3. लेंस का अपर्चर, कैमरे की शटर-स्पीड और कैमरे का ISO इन तीनों को एक्सपोजर ट्राएंगल (Exposure Triangle) कहते हैं.


4. शटर कैमरे का मुख्य हिस्सा होता है, जो लेंस और इमेज सेंसर या फ़ोटो फिल्म के बीच में रहता है.


5. फोटो खींचने के लिए कैमरे को फोकस करने के बाद जब हम Shutter Button दबाते हैं तो क्लिक की आवाज होती है, यह शटर के खुलकर बंद होने की आवाज है.


6. शटर के खुलकर बंद होने में जितना समय लगता है उसे शटर स्पीड कहते हैं.


7. सेंसर या फ़िल्म तक रौशनी पहुँचने के लिए शटर जितनी देर के लिए खुला रहता है, उसे ही शटर स्पीड (Shutter Speed) कहा जाता है.


8. फोटोग्राफी की जरूरत के अनुसार इसे कैमरे में सेट किया जा सकता है. इसे s द्वारा व्यक्त किया जाता है और यह सेकेंड के रूप में होता है.


9. जैसे - शटर स्पीड है s = 1/100 तो इसका अर्थ हुआ शटर की खिड़की सेकेंड के सौवें हिस्से के लिए खुली और फिर बंद हो गई. इसका मतलब सेंसर या फ़िल्म तक रौशनी पहुँचने के लिए शटर सेकेंड के सौवें हिस्से तक खुला रहा.



10. शटर स्पीड अर्थात उसके खुलने-बंद होने की स्पीड पर ही रौशनी का अन्दर पहुँचना निर्भर करता है.


11. शटर स्पीड जितनी अधिक होगी, सेंसर तक रौशनी उतनी कम पहुँचेगी क्योंकि शटर खुलकर जल्दी बंद हो जायेगा.


12. शटर स्पीड जितनी कम होगी, सेंसर तक रौशनी उतनी अधिक पहुँचेगी क्योंकि शटर खुलकर देर से बंद होगा.


13. शटर स्पीड जितना फास्ट होगा, एक्सपोजर की ब्राईटनेस उतनी ही कम होगी.


14. शटर स्पीड जितनी स्लो होगी एक्सपोजर उतना ही अधिक ब्राइट होगा. जैसे शटर स्पीड 1/100 की तुलना में शटर स्पीड 1/60 अधिक ब्राइट होगा.


15. फ़ोटोग्राफी में दो तरह की गतिशीलता (motion) होती है.


16. एक होती है, कैमरा का हिलना, जिसे फोटोग्राफी की भाषा में कैमरा शेक (camera shake) कहते हैं.


17. दूसरी होती है, सब्जेक्ट की गति या उसका हिलना जिसे सब्जेक्ट मोशन (subject motion) कहते हैं.


18. इन दोनों तरह की गतियों को शटर स्पीड के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है.


19. कैमरा हिलने के कारण होने वाले फ़ोटो का धुंधलापन, जिसे फोटोग्राफी में ब्लर कहते हैं, को फास्ट शटर स्पीड के द्वारा दूर किया जा सकता है.


20. शटर स्पीड बढ़ा कर, बिना ब्लर वाली तस्वीर ली जा सकती है, मोशन फ्रीज कहते हैं.


21. स्लो शटर स्पीड पर मोशन ब्लर इफेक्ट पाया जा सकता है. जैसे बहते हुए पानी की इफेक्ट वाली फोटो इसी तरह ली जाती हैं.


22. स्मार्टफोन (मोबाइल) के कैमरों में शटर नहीं होता है, इसके बजाय इसमें सेंसर होता है.


23. मोबाइल में सेंसर उसके लेंस के पीछे होता है.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें