30 जून 2022

वर्ल्ड सोशल मीडिया डे : 30 जून

कुछ साल पहले तक सोशल मीडिया जैसे किसी शब्द की अवधारणा भी नहीं थी. आज स्थिति यह है कि व्यक्ति के अधिकतम काम सोशल मीडिया पर ही होते हैं, उसका अधिकतम समय सोशल मीडिया पर ही बीतने लगा है. ऐसा शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि किसी दिन एक ऐसा मंच उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से अपने मित्रों से बातचीत की जा सकेगी, जहाँ से अपने मन की खरीददारी भी हो सकेगी. पढ़ने-लिखने का माध्यम भी यह मंच बनेगा. भले ही ऐसा सोचा न गया हो मगर किसी न किसी ने तो इसके बारे में कल्पना की होगी और उसी की काल्पनिक अवधारणा आज वास्तविक रूप में हमारे सामने है. आज सोशल मीडिया दुनिया भर के लोगों से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है. 




यह आज के समय में आश्चर्य ही होगा यदि कोई सोशल मीडिया से नहीं जुड़ा है. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि अनेक सोशल मीडिया मंच आज इंसान की ज़िन्दगी का महत्त्वपूर्ण भाग बने हुए हैं. सोशल मीडिया के बढ़ते महत्त्व को देखते हुए सन 2010 से प्रतिवर्ष 30 जून को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के रूप में मनाया जाना शुरू किया गया.


आज सोशल मीडिया पर फेसबुक बहुत बड़े और प्रसिद्ध प्लेटफ़ॉर्म के रूप में उपस्थित है. ऐसा लोगों का विचार है कि सोशल मीडिया पर यही पहला प्लेटफ़ॉर्म बनकर सामने आया. यहाँ आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज फेसबुक भले ही बहुत अधिक उपभोक्ता वाला मंच हो मगर यह पहला सोशल मीडिया मंच नहीं है. वैश्विक स्तर पर पहला सोशल मीडिया मंच सिक्स डिग्रीज था. जिसके फाउंडर एंड्रयू वेनरिच थे. इस सोशल मीडिया मंच को सन 1997 में न्यूयॉर्क में शुरू किया गया था. इसे सन 2001 में जब बंद किया गया तक इसके 35 लाख यूजर्स और लगभग सौ से अधिक कर्मचारी हुआ करते थे. फ्रेंडस्टर और लिंक्डइन इसके बंद होने के बाद शुरू हुए.


सन 2004 में फेसबुक के आने के बाद पूरा परिदृश्य ही बदल गया. फेसबुक ने इंटरनेट की दुनिया में हालचाल सी मचा दी. आज इस सोशल मीडिया मंच के लगभग तीन अरब यूजर्स हैं. फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि भी सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच के रूप में जाने जाते हैं.


.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें