रोज ही आपको सड़क दुर्घटनाओं की खबर पढ़ने को मिलती होगी, दुर्घटनाओं में लोगों के मारे जाने की भी खबरें मिलती होंगीं, हो सकता है कि आप, आपके परिजन, परिचित, सहयोगी आदि कभी बाइक, कार आदि दुर्घटना के शिकार हुए हों, दुर्भाग्य से आपके बीच का कोई सदस्य दुर्घटना में आपने हमेशा-हमेशा को खो दिया हो, तो
क्या ऐसे किसी हादसे के बाद से आपने यात्रा करना बंद कर दिया?
क्या
आपने बाइक, कार आदि पर बैठना बंद कर दिया?
दुर्घटना
न हो तो क्या इसके लिए आपने बाइक, कार आदि चलाना छोड़ दिया?
दुर्घटना
की आशंका के चलते क्या आपने घर से निकलना ही बंद कर दिया?
क्या
और लोगों को आप बाइक, कार दुर्घटनाओं के आँकड़े दिखाकर डराते हैं?
क्या
अपने परिचितों में दुर्घटनाओं की भयावहता के बारे में डर पैदा करते हैं?
क्या
आप अपनी सामान्य बातचीत में दुर्घटनाओं की बातें ही करते हैं?
संभव
है आप कहेंगे कि ऐसा नहीं करते, तो ऐसा कोरोना को लेकर क्यों
कर रहे हैं?
दुर्घटनाएँ
देखकर, अपनों के साथ हुए हादसे देखकर, अपने
किसी परिचित को इसमें खो देने के बाद आपने ये सब बंद न किया, बस सावधानी बढ़ा दी।
अब आप सुरक्षित यात्रा करने लगे होंगे। हो सकता है कि रफ्तार से बाइक, कार चलानी बंद कर दी हो। बस ऐसे ही सावधान रहिए, सावधानी बरतिए। अनावश्यक न डरिए, न दूसरों को डराइए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें