29 जून 2018

क्या वाकई यहाँ सरस्वती नदी विलुप्त हो रही है?


मजे की बात ये है कि उक्त वीडियो में आप सरस्वती नदी को लुप्त होते हुऐ देख सकते हैं.

हम सभी ने पवित्र नदियों  गँगा,  यमुना और सरस्वती के बारे मे सुना ही है मगर देखा केवल गँगा, यमुना को है. इस वीडियो में दिख रही नदी को सरस्वती बताया जा रहा है. इस स्थान पर आकर सरस्वती नदी गुप्तगामिनि हो जाती है. ये जगह उत्तराखंड मे बद्रीनाथ से आगे भीमपुर के माणा गाँव के पास है. कहते हैं कि यहीं पर व्यास जी ने महाभारत की रचना की थी. उसके लेखन में गणेश जी सहयोगी बने थे और सरस्वती नदी के बहाव के शोर मे गणेश जी व्यास जी को नहीं सुन पा रहे थे. इसलिये व्यास जी ने उसे श्राप दिया और वो धरती के अंदर लुप्त हो गई. 

वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है. असलियत क्या है, ये तो वीडियो बनाने वाला जाने या फिर वैज्ञानिक. इसके बाद भी जो कुछ वीडियो में दिख रहा है वह किसी आश्चर्य से कम नहीं. 

देखिये आप भी. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें