एक मेल मिली और मेल में मिली कुछ इतिहासपरक जानकारी, साथ में ये चित्रात्मक जानकारी।
20 डॉलर (नया) के इस कागज़ के टुकडे में क्या छिपा है, आप भी देखिये।
1) इसको इस तरह से मोड़िये....
2) पलट कर मोड़ने पर इस आकार में ये छवि दिखती है,
जो पेंटागन हमले का चित्र बनाती है.....
जो पेंटागन हमले का चित्र बनाती है.....
3) इस मोड़ को यदि पलट कर देखा जाए तो आभास ट्विन्स टॉवर का होता है....
4) अब इसी का एक और पहलू,,,,,,,,,,,
इसको कई फोल्ड के द्वारा देखा जाए तो देखिये क्या दीखता है??????
O S A M A
इसको कई फोल्ड के द्वारा देखा जाए तो देखिये क्या दीखता है??????
O S A M A
इन चित्रों को (यदि ऐसा ही है तो) देखने पर जो क्रम बनता है वो
पहला है पेंटागन हमले का
दूसरा है ट्विन्स टॉवर की तबाही का
तीसरा...............OSAMA????
दूसरा है ट्विन्स टॉवर की तबाही का
तीसरा...............OSAMA????
एक और तथ्य इसमें छिपा है................... 9+11 = 20
(पेंटागन और ट्विन्स टॉवर पर हमला 9/11 ही कहलाता है)
सोचिये और विचार करिए, यदि ऐसा होता है तो आप भी इस तथ्य के पूर्व में जानने वालों में से होंगे।