14 फ़रवरी 2022

वीर सैनिक हमेशा दिल में रहेंगे

 



आज का दिन कोई भारतीय नहीं भूल सकता. एक दर्दनाक दिन, एक अत्यंत दुखद पल था वो. ये और बात है कि महज बारह दिन बाद हमारी सेना ने, हमारे वीर सैनिकों ने इस घटना का बदला उनके घर में घुसकर लिया. 


हमारी सेना ने, सैनिकों ने अपनी ताकत को दुश्मन देश पाकिस्तान को दिखा दी. हम सभी भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ मगर जिन वीर सैनिकों को हमने खो दिया था, वे वापस तो नहीं आ सकते थे. उनके जाने का हम भले ही दुःख अपने भीतर महसूस करें मगर अपने जाँबाज सैनिकों के लिए आँसू बहाते हुए उनको कमजोर नहीं कर सकते. 


हर साल ये दिन हमें कष्टकारी घटना को याद कराएगा मगर हम उन्हीं वीर सैनिकों की तरह खुद को मजबूत बनाते हुए उनको सम्मान प्रकट करेंगे. 


जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, जय हिन्द के सैनिक 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें