19 अगस्त 2020

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर घरेलू फोटोग्राफी

फोटोग्राफी की जब भी बात होती है, हम सभी लोगों की निगाह में प्रकृति, सूरज, चाँद, पर्वत, नदी आदि सहित बहुत सी मनोहारी प्राकृतिक वस्तुएँ उमड़ने लगती हैं. प्रकृति के अंगों-उपांगों की हम सभी खूब फोटो खींचते हैं, खुद हम भी ऐसा ही करते हैं. आज विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मन में आया कि इस बार इनकी फोटो खींचने की बजाय घरेलू सामानों की फोटो खींची जाये. 

इस बार के विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कुछ घरेलू फोटो. संभवतः आप सबको पसंद आयें. 













19-08-2020
.
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

4 टिप्‍पणियां:

  1. रोचक तस्वीरें हैं। रोजमर्रा की चीजें भी कलात्मक होती हैं बस नजर चाहिए। पोस्ट से यह बात पानी की तरह साफ़ हो जाती है। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाक़ई नयी दृष्टि
    नजरिये का परफेक्शन शायद इसी को कहेंगे

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह। बड़ी अच्छी अच्छी तस्वीरें।

    जवाब देंहटाएं