16 फ़रवरी 2020

हुनरमंदों को उनका हुनर मुबारक


बहुत लम्बे समय से सामाजिक क्षेत्र से जुड़ाव बना हुआ है. बचपन से ही सभी की मदद करने जैसी सीख अपने बड़ों से मिलती रही. छुटपन में बहुत सारे काम ऐसे देखे जिनका उस समय सन्दर्भ, भावार्थ समझ पान मुश्किल होता था किन्तु समय के साथ उनके पीछे छिपी परोपकार की भावना समझ आने लगी. ऐसी भावना का लोप हमारे भीतर से कभी नहीं हो पाया. इसके साथ-साथ कभी भी किसी का उपयोग स्वार्थ-सन्दर्भ में कर लेने का भाव भी अपने भीतर कभी जगा नहीं सके. संबंधों, रिश्तों के नाम पर कभी किसी का दोहन करने की कोशिश नहीं की. कभी स्वार्थ-पूर्ति के लिए किसी से सम्बन्ध बनाने का प्रयास नहीं किया. अपने निकट संबंधों में भी कभी उसके पद का, उनके अधिकारों का दुरुपयोग करने का विचार तो दूर, उपयोग करने का विचार भी मन में नहीं आया. आज भी कई बार ऐसे अवसर आते हैं जबकि किसी न किसी की मदद के लिए अपने किसी परिचित का सहारा लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति हमें बहुत बार असहज कर जाती है. समझ नहीं आता कि सामने वाले से अपने किसी काम के लिए क्या और कैसे कहा जाए? इसके उलट अपने साथ ही ऐसे कई लोगों को देखा है जो बिना किसी संकोच, शर्म के न केवल अपना काम निकाल लेते हैं, वरन समय के साथ उन संबंधों को तिलांजलि भी दे देते हैं. 


ऐसे संबंधों से हमारा सामना अक्सर होता रहता है जबकि कई लोग हमसे सम्बन्ध बनाते हैं, इक्का-दुक्का काम निकलवा कर, अपना काम बना कर रफूचक्कर हो जाते हैं. ऐसे लोग न केवल रफूचक्कर हो जाते हैं वरन कभी मिलने पर पहचानते भी नहीं. समझ नहीं आता है कि इस तरह का हुनर ऐसे लोग कहाँ से ले आते हैं. कई बार खाली समय में ऐसे लोगों का विश्लेषण करने बैठते हैं तो लगता है कि ऐसे लोग सम्बन्ध बनाने का काम नहीं करते बल्कि अपने काम को करवाने का रास्ता खोजते हैं. ऐसे लोगों में संभव है कि बहुत से लोग भविष्य में अपने या किसी अन्य क्षेत्र में सफल हो जाते हों मगर जहाँ तक हमारे पास उदाहरण हैं ऐसे लोग जल्दी ही नाकामी का शिकार हो जाते हैं. इधर कुछ दिनों से इस तरह की घटनाएँ एक के बाद एक इस तरह से घटित हो रही हैं जिनके द्वारा ऐसे बहुत से लोग बहुत स्मृति-पटल पर उभरकर आने लगे हैं. यद्यपि ऐसे लोगों को, जो अपना काम निकल जाने के बाद हमारी ज़िन्दगी से निकल गए, उन्हें हम भी सहज भाव से अपने नजदीक से हटा देते हैं तथापि कोई न कोई घटनाक्रम उनकी याद दिला ही देता है.

ऐसे हुनरमंदों को उनका हुनर मुबारक हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें