ज़िन्दगी ख़ुद अनेक बार नए-नए अनुभव कराती है. कई बार व्यक्ति अपने मन और दिल से नए अनुभव करता है. कुछ इसी तरह के नए अनुभव से गुज़रना हुआ. उत्तराखंड शूटिंग एशोसिएशन द्वारा स्टेट लेवल कम्पटीशन में भाग लेना पहला और अच्छा अनुभव रहा. जसपाल राणा शूटिंग रेंज, देहरादून में आयोजित इस इवेंट में भाग लेने के अपने अनुभव रहे. खिलाड़ी के तौर पर पहली बार शूटिंग इवेंट में भाग लेना अपने आपमें सुखद रहा. हालाँकि कटिपय परिस्थितियों के चलते प्रदर्शन वैसा न हो सका जैसा कि हमने सोचा था फिर भी पहली बार के चलते अच्छा ही कहा जाएगा. कई अच्छे लोगों से मुलाक़ात, कई बड़े नामचीन लोगों से परिचय से अपने आपमें एक तरह की प्रसन्नता का अनुभव हुआ.
इस यात्रा का एक भावनात्मक पक्ष भी रहा जो भावनात्मक ही बना रहा. देहरादून पहली बार आने के बाद भी न जाने कितनी बातें, यादें यहाँ से साथ जुड़ी हैं. बहुत सी यादें ऐसी हैं जिनको चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता, मिटाया नहीं जा सकता. उन्हीं स्मृतियों में अब पहली शूटिंग इवेंट भी शामिल हो गई. ये संयोग ही होगा कि हमारे जीवन के इस कार्य में देहरादून को जुड़ना था तभी पिछले माह मेरठ की इवेंट में शामिल होने का अवसर न मिल सका था. संयोग और स्मृतियों के समन्वय के साथ देहरादून की, शूटिंग रेंज की, इवेंट की यादें साथ रहेंगी, हरदम रहेंगी.
इस यात्रा का एक भावनात्मक पक्ष भी रहा जो भावनात्मक ही बना रहा. देहरादून पहली बार आने के बाद भी न जाने कितनी बातें, यादें यहाँ से साथ जुड़ी हैं. बहुत सी यादें ऐसी हैं जिनको चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता, मिटाया नहीं जा सकता. उन्हीं स्मृतियों में अब पहली शूटिंग इवेंट भी शामिल हो गई. ये संयोग ही होगा कि हमारे जीवन के इस कार्य में देहरादून को जुड़ना था तभी पिछले माह मेरठ की इवेंट में शामिल होने का अवसर न मिल सका था. संयोग और स्मृतियों के समन्वय के साथ देहरादून की, शूटिंग रेंज की, इवेंट की यादें साथ रहेंगी, हरदम रहेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें