27 दिसंबर 2018

याद न रखने की ज़िद

वो भूल जाने की ज़िद रखता है,
याद न रखने की ज़िद रखता है.

याद न आ जाऊँ मैं उसे कहीं,
ये याद रखने की ज़िद रखता है.

नहीं करता गिला शिकवा कभी
ख़ामोश रहने की ज़िद रखता है.

मिलता है वो सबसे हँस-हँस कर,
हमसे दूर रहने की ज़िद रखता है.

उसका दीदार भी हुआ है मुश्किल,
नक़ाब में छिपने की ज़िद रखता है.
++
कुमारेन्द्र किशोरीमहेन्द्र
19-12-2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें