06 जून 2018

नेत्रहीन बच्चों को न्याय की चाह

उरई के झाँसी रोड स्थित मोहल्ला शांतिनगर में एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित अंध विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के सम्बंध में ज़िला प्रशासन से बराबर शिकायत की जा रही थी... 

आज, 06 जून 2018 को ADM ने दौरा किया, उस विद्यालय के प्रबंधक और उसी की जाति के कुछ नेताओं संग... परिणाम ये निकला कि नेत्रहीन बच्चों और उनके नेत्रहीन अध्यापकों को अल्टीमेटम दे दिया गया है, एक जुलाई तक वह मकान खली करने का... 

दो विधायकों की निधि लगने के बाद भी बग़ल का भवन अधूरा है... हमारी शिकायत भी उसी की है पर प्रशासन ने एक पक्ष को सुनते हुए अपना निर्णय सुना दिया... 

कल ADM से और DM से मिलेंगे इस सम्बंध में.... 

आश्चर्य देखिए, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और सांसद भानु प्रताप वर्मा को इस सम्बंध में ज्ञापन स्वयं हम और नेत्रहीन बच्चे-अध्यापक भी दे चुके हैं... प्रशासन से भी कई बार मिल चुके हैं... 

अब आर-पार की लड़ाई हम ही लड़ेंगे.... सबको देख लिया, जो फल, भोजन, कपड़े, धन बाँटने को अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ चुके हैं... 


जो साथ में हैं, वे सब ज़िम्मेवार हैं, नेत्रहीन बच्चों के प्रति... 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें