01 फ़रवरी 2018

कैमरे की नजर से ब्लू मून वाला चन्द्रग्रहण

चाँद अपने पूरे रूप-रंग के साथ आसमान में आने को आतुर था किन्तु धरती की छाया ने उस पर साया डाल दिया. इसके बाद तो जैसे चाँद अपनी चाँदनी को पाने के लिए मचलने-छटपटाने लगा और धरती की छाया ने उसकी छटपटाहट को समझ इस बार अपना समय बढ़ा दिया. 

चाँद की इस स्थिति को देखकर पौराणिक कथाएं कुछ भी कहती हों किन्तु धरती के कुछ इंसानों के हाथों में सजे कैमरे कुछ और ही कहानी कहते हैं. देखिये आप भी. 











1 टिप्पणी:

  1. बेहतरीन
    फोटोग्राफर के धीरज की सराहना करती हूँ
    सम्भवतः 10 मिनट के अन्तराल के चित्र होंगे ये
    सादर

    जवाब देंहटाएं