11 जनवरी 2013

बस शर्म ही शर्म...और कोई न कर्म



मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के भ्रष्टाचार -- शर्म, शर्म, शर्म
.
घोटालों की राशि का लगातार बढ़ते जाना -- शर्म, शर्म, शर्म
.
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में लगातार वृद्धि होते जाना -- शर्म, शर्म, शर्म
.
अपराधों, घोटालों, भ्रष्टाचार में उच्चाधिकारियों का शामिल होना -- शर्म, शर्म, शर्म
.
राजनीति का अपराधीकरण, अपराधियों को शरण देने में राजनीतिज्ञ सबसे आगे -- शर्म, शर्म, शर्म
.
तमाम सारे आपत्तिजनक बयानों का आये दिन दिया जाना -- शर्म, शर्म, शर्म
.
धर्मनिरपेक्षता, साम्प्रदायिकता के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश, तुष्टिकरण की नीति लागू करने का प्रयास -- शर्म, शर्म, शर्म
.
मंहगाई को किसी भी स्तर पर रोकने में सरकार की नाकामी -- शर्म, शर्म, शर्म
.
आर्थिक मोर्चे पर लगातार असफलता -- शर्म, शर्म, शर्म
.
विदेश नीति के मामलों में भी खास सफलता न मिलना -- शर्म, शर्म, शर्म
.
पाकिस्तानी सेना, आतंकवादियों द्वारा आये दिन देश में अराजकता -- शर्म, शर्म, शर्म
.
.
.
शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म, शर्म
.
आखिर कितनी शर्म है हममें और हमारी सरकार में?

1 टिप्पणी: