28 अक्टूबर 2009

पहेली बूझी कितनों ने और मिला क्या..."बड़ा कौन?"

कल अपनी पोस्ट में एक पहेली पूछी थी कौन सा ब्लॉगर सबसे बड़ा है?
यह हमारी ओर से तो स्पष्ट था कि पहेली बस यूँ ही पूछी गई है। किसी सही अथवा गलत के निर्धारण की बात नहीं थी।
हाँ, कौन बड़ा है, इस बात पर हमें एक संस्मरण याद आता है जो याद नहीं कि किसी ने सुनाया था या फिर हमने कहीं पढ़ा था।
एक बार नेपोलियन अपने सेनानायकों के साथ खड़ा हुआ सेना का निराक्षण कर रहा था। बात की बात में कोई चर्चा लम्बाई (कद) को लेकर छिड़ गई। नेपोलियन के एक मुँहलगे सेनानायक ने, जो नोपोलियन के बगल में ही खड़ा था, कहा कि मैं आपसे बड़ा हूँ। (दरअसल उस सेनानायक का कद नेपोलियन से अधिक था।)
नेपोलियन ने उस सेनानायक को घूरा और धीरज के साथ जवाब दिया कि तुम मुझसे बड़े नहीं लम्बे हो।

पूछी गई पहेली के उत्तर भी मजेदार आने की सोचे थे, क्या हुआ आप ही जानें। सारी टिप्पणियाँ साथ में हैं।
हाँ, जिन महानुभावों ने इस पहेली को बूझने के लिए मेहनत की उनको प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार दिया जाएगा.
सबको मिलेगा उनकी अगली पाँच पोस्टों पर हमारी और हमारे मित्रों की ओर से टिप्पणियों का शानदार इनाम।

Udan Tashtari said...
आपे हैं हुजूर!!

Dipak 'Mashal' said...
अरे चाचा जी, आपने स्पष्ट तो किया नहीं की किस केटेगरी में बड़ा ब्लॉगर ढूंढ रहे हैं? शेप में, की साइज़ में, धन में या उम्र में, पोस्टों में या कमेंट्स में, मसखरी में या गंभीरता में, जनचेतना में या मन बहलाव में, चिंतन में या दोषारोपण में, गद्य लेखन में या पद्य लेखन में, राजनैतिक रसूख में या लोगों के दिलों में पैठ में?कई और भी varieties हो सकती हैं। आप स्पष्ट कीजिये उसके बाद ही लोग सर्च कर पाएंगे....
गुस्ताखी माफ..
सादर
आपका भतीजा
जय हिंद

Neeraj Rohilla said...
तुम्हारा नाम तुम, हमारा नाम हम,
तुम बडे के हम, ;-)
बचपन में गली में ये खेल खूब खेला था बस उस समय किसी को बडे होने की चाह नहीं थी, सब पूछते थे "तुम पागल के हम", ;-)आभार,

M VERMA said...
जिसको उम्र से बडा माना
वो हकीकत में बडा नहीं निकला
जो लडखडा रहे थे वो तो
खडे पाये गये पर
जिसको मजबूती से खडा देखा
पास गया तो खडा नही निकला
अब आप ही से पूछता हूँ
आप से बडा कौन?

'अदा' said...
उम्र ,लम्बाई में, चौडाई में, ऊंचाई में.....
चिरकुट पना में...
किसमें बड़ा...तनी स्पष्ट कीजियेगा...
Vivek Rastogi said...
आज तो वही बड़ा ब्लॉगर है जो दूसरे की टांग खींचने में अभ्यस्त हो।
एक और पहेली इसके बाद ............ जवाब के लिए तैयार रहिएगा.....

6 टिप्‍पणियां:

  1. यहाँ तो अभी बड़ा छोटे का सवाल ही नही है जी..
    एक ने अपने दॊसरे मित्र से कहा मैं दोड़ मे सदा प्रथम आता हूँ।क्युँकि मै हमेशा अकेला दोड़ता हूँ।:))

    जवाब देंहटाएं
  2. डा. साहब आप तो छा गये
    वही लौटायेंगे जो आप पा गये

    जवाब देंहटाएं