27 अक्तूबर 2009

एक पहेली हमारी भी बूझो...माइक्रो पोस्ट

एक साल से ऊपर हो गया है ब्लाग पर किन्तु अभी भी ब्लाग संसार पर दूसरों की नकल कर करके स्वयं को ब्लागर सिद्ध करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी क्रम में बहुत दिनों से देख रहे थे कि ब्लाग पर पहेली बूझने-बुझाने का भी चलन सा बढ़ता जा रहा है, लगा कि ब्लागिंग में प्रसिद्धि पाने के लिए पहेली बुझाने-बूझने वाली पोस्ट भी लिखनी पड़ती है।
बस जी, इसी बात को गाँठ बाँधकर हम भी इस पोस्ट पर एक पहेली चटका दे रहे हैं।
बूझो तो जानें? सही जवाब पर इनाम भी है, लाजवाब.....
पहेली है---


कौन सा ब्लागर सबसे बड़ा है?

10 टिप्‍पणियां:

  1. अरे चाचा जी, आपने स्पष्ट तो किया नहीं की किस केटेगरी में बड़ा ब्लॉगर ढूंढ रहे हैं? शेप में, की साइज़ में, धन में या उम्र में, पोस्टों में या कमेंट्स में, मसखरी में या गंभीरता में, जनचेतना में या मन बहलाव में, चिंतन में या दोषारोपण में, गद्य लेखन में या पद्य लेखन में, राजनैतिक रसूख में या लोगों के दिलों में पैठ में?
    कई और भी varieties हो सकती हैं. आप स्पष्ट कीजिये उसके बाद ही लोग सर्च कर पाएंगे....
    गुस्ताखी माफ़..

    सादर
    आपका भतीजा

    जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
  2. तुम्हारा नाम तुम, हमारा नाम हम,
    तुम बडे के हम, ;-)

    बचपन में गली में ये खेल खूब खेला था बस उस समय किसी को बडे होने की चाह नहीं थी, सब पूछते थे "तुम पागल के हम", ;-)

    आभार,

    जवाब देंहटाएं
  3. जिसको उम्र से बडा माना
    वो हकीकत में बडा नहीं निकला
    जो लडखडा रहे थे वो तो
    खडे पाये गये पर
    जिसको मजबूती से खडा देखा
    पास गया तो खडा नही निकला
    अब आप ही से पूछता हूँ
    आप से बडा कौन?

    जवाब देंहटाएं
  4. उम्र ,लम्बाई में, चौडाई में, ऊंचाई में.....
    चिरकुट पना में..
    किसमें बड़ा...तनी स्पष्ट कीजियेगा...

    जवाब देंहटाएं
  5. आज तो वही बड़ा ब्लॉगर है जो दूसरे की टांग खींचने में अभ्यस्त हो।

    जवाब देंहटाएं
  6. hami hum hain,to kya hum hain
    tum hi tum ho,to kya tum ho.
    na hum kam hai,na tum kam ho,
    koi chhota-bada nahi,yahan sab sam ho.

    जवाब देंहटाएं