09 अक्टूबर 2008

विजयादशमी की शुभकामनायें

तीर स्नेह-विश्वास का चलायें,
नफरत-हिंसा को मार गिराएँ।
हर्ष-उमंग के फूटें पटाखे,
विजयादशमी कुछ इस तरह मनाएँ।
बुराई पर अच्छाई की विजय के पावन-पर्व पर हम सब मिल कर अपने भीतर के रावण को मार गिरायें और विजयादशमी को सार्थक बनाएं।

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपको और आपके परिवार को दशहरे की बहुत-बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. विजय दशमी पर्व की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको विजया दशमी की बधाई एवँ शुभकामना, परिवार सह:

    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही प्यारे बच्चे का प्यारा स्लाइड शो...
    जूनियर सेंगर को आशीष...
    इसका जन्मदिन कब है..?
    शेष शुभ.....

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा है की आपने भडास को छोड दिया यहां कुछ लोग अपनी बपौती मान कर चल रहे थे।मुझे आज भी घृणा होती है उस ब्यक्ति के लेख से जब उसने लिखा था की हमे पत्रकारो से किसी तरह की मदद नही चाहिए क्योकी इनका चरित्र हम अच्छी तरह जानते है। यह वाकया तब का है जब भडास के तरफ़ से दिल्ली के किसी सज्जन के लिए मदद की अपील की गई थी और मैने कुछ बाहैसियत भेटं की इच्छा जाहिर की थी।हालाकिं बाद मे रुपेश श्रीवास्तव भाई के प्रत्युत्तर के बाद वह तुच्छ भेटं उनके बैक एकाउंट मे ट्रासंफ़र किया था।

    जवाब देंहटाएं