ब्लॉग अब समाचार-पत्रों पर भी आने लगे हैं. हो सकता है कि पहले भी ब्लॉग के बारे में समाचार-पत्रों में लिखा जाता रहा हो पर इस बार मैंने जो देखा वो मेरे लिए अचम्भा ही था. समाचार-पत्र में अब ब्लॉग पर लिखी पोस्ट को छापा जा रहा है. यह कारनामा मैंने कानपुर से प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्र "अमर उजाला" में देखा है. विगत तीन-चार दिन से अमर उजाला अपने बदले हुए कलेवर के साथ पाठकों के सामने आ रहा है. इसी बदली हुई हवा में अमर उजाला ने प्रत्येक दिन दो ब्लॉग की पोस्ट को छापना शुरू किया है. अब पता नहीं ये अच्छा संकेत है या नहीं पर इस बात की खुशी हुई कि ब्लॉग को अब इन्टरनेट पर ही लोग नहीं देख पा रहे हैं वल्कि उसको समाचार-पत्र के पाठक भी देख-पढ़ सकते हैं. निश्चय ही ये खुशी की बात है. हालाँकि अभी दो ब्लॉग-पोस्ट ही इस समाचार-पत्र में आ रही हैं पर एक शुरुआत हुई है जो दूर तक अपना असर दिखायेगी.
मज़ा आगया ये जानकर कि ब्लॉग अब समाचार-पत्रों पर भी आने लगे हैं.अमर उजाला तथा नई दुनिया जबलपुर में भी सिलसिला जारी है
जवाब देंहटाएंये तो बहुत ही अच्छी खबर है। इससे ब्लाग की गरिमा बढ़ेगी और ब्लाग के प्रति लोगों का रुझान।
जवाब देंहटाएंजानकारी के लिए आभार
जवाब देंहटाएंयह तो अच्छी खबर है.
जवाब देंहटाएं