इस तरह की तमाम सारी धारणाओं और अवधारणाओं के मध्य आम जनता अपने अस्तित्व को महाविशाल रूप में महसूस करने लगती है। वह स्वयं को सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा की तरह ही सकल विश्व (संसद-विधानमंडल, सांसद-विधायक, मंत्री आदि) का निर्माता समझने लगती है। जनता जर्नादन के नाम से सुशोभित होने वाली जनता की ये नासमझी भरी नींद उस समय टूटती है जब उसके सिर पर एकाएक उसके द्वारा काल्पनिक रूप से रचित संसारवासियों द्वारा करारी चोट की जाती है। जब राजनीति में भ्रष्टाचार दिखाई पड़ता है तो जनता को भरमाया जाता है कि वह अपनी ताकत से चुनावों में सबक सिखा देगी। चुनावों में जो कुछ भी हो वह अलग बात है पर एक बार जनप्रतिनिधि के चुने जाने के बाद जनता की कोई बिसात नहीं कि फिर वह भ्रष्ट नेता को सबक सिखाते हुए वापस बुला ले। इसके लिए उसे फिर चुनावों तक का इंतजार करना पड़ता है।
लोकातन्त्रिक सशक्तता के कुछ उदाहरण अभी हाल ही में देखने को मिले जिनसे आभास हो गया कि वाकई जनता के पास असीम लोकतान्त्रिक शक्ति है जो कुछ भी करवा सकती है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के अध्यक्ष, महापौर पदों के आरक्षण हेतु नया परिसीमन किया गया जो किसी भी दृष्टि से संवैधानिक और तार्किक प्रतीत नहीं होता है। उस पर 2000 से अधिक आपत्तियों के बाद भी किसी भी पद के आरक्षण को संशोधित नहीं किया गया है। पेट्रोल की कीमत में अप्रत्याशित रूप से की गई वृद्धि ने जनता की लोकतान्त्रिक शक्ति का दम निकाल कर रख दिया है। लोकतन्त्र के पैरोकार क्या बताने की कृपा करेंगे कि इन दो उदाहरणों में जनता की लोकतान्त्रिक शक्ति कहां और कैसे काम कर रही है?
इसके अलावा और भी बहुत से उदाहरण हैं जो दर्शाते हैं कि हमारा लोकतन्त्र कैसे हमारे हितों की रक्षा कर रहा है। आये दिन सामने आते भ्रष्टाचार के किस्से, आये दिन महिलाओं के साथ होती हिंसा, अजन्मी बच्चियों को मारने की घटनायें, आम आदमी का शासन-प्रशासन द्वारा परेशान किया जाना, सत्ता-शक्ति से विपन्न व्यक्तियों का निरीह बने रहकर जीवनयापन करना क्या हमारे सशक्त लोकतन्त्र की पहचान है या फिर हमारी लोकतान्त्रिक ताकत का परिचायक है?
क्या कहें ...
जवाब देंहटाएंइस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - माँ की सलाह याद रखना या फिर यह ब्लॉग बुलेटिन पढ़ लेना
goodthink
जवाब देंहटाएंचुने हुए प्रतिनिधि को वापिस बुलाना हमारे बस में कहां फिर तो बस पांच साल इंतज़ार । बढिया पोस्ट ।
जवाब देंहटाएं