11 जुलाई 2022

फोटोग्राफी के प्रकार

फोटोग्राफी अपने आपमें एक कला है. यह अनेक प्रकार की विविधताओं के साथ हम सबके जीवन से जुड़ी हुई है. जैसे-जैसे तकनीक का विकास होता रहा, वैसे-वैसे फोटोग्राफी के प्रकार में भी विकास, परिवर्तन आते रहे. फोटोग्राफी के अनेकानेक प्रकार हैं. यहाँ कुछ मुख्य प्रकार के बारे में संक्षिप्त रूप से आपको बताया जा रहा है. 




पोर्ट्रेट फोटोग्राफी

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में हम किसी व्यक्ति या लोगो के समूह की तस्वीर खींचते है. यह फोटोग्राफी शैली सबसे पुरानी है और इसे पोट्रेचेर भी कहा जाता है.

लोगों के समूह, पालतू जानवर, बच्चों, पारिवारिक गतिविधियों की फोटो इसी श्रेणी में शामिल होती हैं

++++++++++

फूड फोटोग्राफी

फ़ूड फोटोग्राफी हमारे भोजन को एक खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत करने का एक माध्यम है. यह विभिन्न खाद्य पदार्थो की फोटो को कुछ इस ढंग से क्लिक करने की कला है जो दर्शकों को तुरंत अपनी ओर आकर्षित कर लेती है.

++++++++++

लैंडस्केप फोटोग्राफी

लैंडस्केप फोटोग्राफी द्वारा प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में तस्वीर खींची जाती है.  इसमें प्रकति के सौंदर्य की तस्वीर इस तरह से खींची जाती है ताकि वो दर्शक को अपनी और आकर्षित कर सके.

समुद्र, नदी, तूफ़ान, झरना, जंगल आदि की तस्वीर खींचना लैंडस्केप फोटोग्राफी के अंदर आती है.

++++++++++++

स्ट्रीट फोटोग्राफी

सड़क पर ली गई फोटो को स्ट्रीट फोटोग्राफी में गिना जाता है। यह सड़क पर दिख रहे इंसानों के कार्यों और मनोभावों को दर्शाती है।


1 टिप्पणी: