हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा ने नाम से जाना जाता है. आज 30 अक्टूबर 2020 को शरद पूर्णिमा है. बहुत सी जगहों पर इसे रास पूर्णिमा भी कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि वर्ष भर में केवल इसी दिन चन्द्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. इस दिन हिन्दू धर्मावलम्बी व्रत भी रखते हैं, जिसे कौमुदी व्रत भी कहा जाता है. धार्मिक रूप में ऐसी भी मान्यता है इसी दिन श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस रात्रि को चन्द्रमा की किरणों से अमृत झड़ता है. इसी कारण से उत्तर भारत में खीर बनाकर रात भर चाँदनी में रखने का विधान है. इस खीर को प्रसाद रूप में ग्रहण कर ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है.
इस माह, अक्टूबर 2020 को शरद पूर्णिमा को ब्लू मून के नाम से भी जाना जा रहा है. ब्लू मून उस पूर्णिमा को कहते हैं, जब एक ही माह में दो पूर्णिमा होती हैं. इस माह पहली अक्टूबर को भी पूर्णिमा थी और अब तीस अक्टूबर को पूर्णिमा होने के कारण यह ब्लू मून के नाम से जानी गई. इस दिन चंद्रमा कुछ बड़ा और ज्यादा चमकदार, आकर्षक नजर आता है.
कुछ चित्र निकाले हैं, उनका आनंद लीजिये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें