15 मार्च 2020

कुछ नया करते हैं टिक टोक पर

आज से टिक टोक पर भी हाथ आजमाने की कोशिश. कुछ नया करते रहना चाहिए. इसी सोच में कुछ न कुछ करते रहते हैं. सही-गलत सामने वाले के हाथ में छोड़ देना चाहिए, जिसकी जैसी मंशा होगी, मानसिकता होगी, उसे वैसा ही दिखेगा. 

हाल-फिलहाल इसी हाथ आजमाने के प्रयास में एक रेखांकन. जो है, जैसा है की स्थिति में. 


.
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें