14 मार्च 2020

अहंकारी इंसानी दिमाग एक वायरस के सामने चूर

चंद्रमा, मंगल तक अपनी वैज्ञानिक क्षमता की हनक दिखाने वाले इन्सान की हनक को एक झटके में एक वायरस ने समाप्त करके रख दिया. विश्व समुदाय के सामने सिर उठाकर अकड़ दिखाने वाला अहंकारी इन्सान एक बीमारी के सामने घुटने टेक चुका है. अभी तक के तमाम चिकित्सकीय आविष्कारों में से कोई भी ऐसा समझ नहीं आया जो फौरी तौर पर कोरोना वायरस से बचाव जैसी स्थिति ही पैदा कर सके. 
.
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें