हर तारीख का अपना ही रूप-रंग
होता है. हर तारीख का अपना इतिहास होता है, अपना ही वर्तमान होता है. ऐसे ही इतिहास,
वर्तमान में लिपटी तारीख है आज की, यानि कि 29 फरवरी. प्रति चार वर्ष में आने वाली ये
तारीख के अपने ही जलवे हैं. कोई इस दिन पैदा हुआ तो समझो कि चार साल में वह एक बार
ही अपना जन्मदिन मना सकेगा. ऐसे ही इस सम्बन्ध में मजाक भी बनाया जा रहा है. कहा
जा रहा है कि इस तारीख को शादी करने वाले अपनी पार्टियों का खर्च बचा सकते हैं. सोशल
मीडिया में इस तारीख को लेकर अलग-अलग तरह से हँसी-मजाक होने में लगा है. मजाक की
बात के साथ यह सत्यता ही है कि इस तारीख को किये जाने वाले कार्य यदि तारीख के
अनुसार ही याद रखे गए तो चार साल बाद ही याद किये जायेंगे.
आज की इस विशेष तारीख को गूगल भी अपनी तरह से यादगार बना रहा है.
अब ये पोस्ट यदि तारीख के
अनुसार दोहराई जाये तो पुनः आपके लिए 2024 में वापस लौटेगी. ऐसा सोशल मीडिया के एक
मंच फेसबुक में होता है, जहाँ उसके द्वारा तारीख के अनुसार मेमोरी पोस्ट बनाई जाती
है. आज की तारीख में बनी कोई पोस्ट उसके द्वारा अब चार साल बाद ही सामने आएगी. चलिए,
आज इतना ही. आज की तारीख में यानि कि 29 फरवरी में मिलेंगे
आपसे चार साल बाद.
.#हिन्दी_ब्लॉगिंग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें