26 फ़रवरी 2019

उत्साह बना रहे, जोश बना रहे, दुश्मन जिन्दा न रहे, आतंकी जिंदा न रहे


सुबह आँख खुले और खबर ऐसी मिले तो निश्चय ही सीना 56 इंच से कहीं अधिक बड़ा समझ आने लगता है. समाचार-पत्रों की अपनी बाध्यताएं होने के कारण यह खुशखबरी उनके द्वारा तो नहीं मिली मगर नियमित रूप से सुबह-सुबह ताजा खबरों के लिए जैसे ही नेट की खिड़की को खोला तो गौरवपूर्ण एक झोंका अन्दर उतरता चला गया. अपनी तसल्ली के लिए कई-कई जगहों पर घूम-फिर कर देखा तो सभी जगह उसी तरह की आनंदित, गौरवशाली बयार चल रही थी. सभी उसकी शीतलता में, उसके जोश में उत्साहित नजर आ रहे थे. सब भारत माता की जय, जय हिन्द, जय हिन्द की सेना के जयघोष के साथ उल्लासित दिखाई दे रहे थे. आखिर खबर ही ऐसी थी. इंटरनेट पर सबसे तेजी से प्रसारित होने वाली खबर में आज कि यही सबसे बड़ी और जोश भरने वाली खबर रही. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबर. भारत के 12 मिराज 2000 जेट ने पाकिस्तान में 1000 किलो के बम गिराए. भारतीय वायुसेना के इस एयरस्ट्राइक में 200-300 आतंकवादी मारे जाने की खबर.


ऐसी खबरें सुनकर किसी भी उस भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो ही जायेगा जो पुलवामा में आतंकी हमले में  जवानों की मौत का बदला लेना चाहता होगा. यद्यपि पुलवामा हमले के कुछ घंटों के भीतर ही उस हमले के मास्टरमाइंड को सेना ने मार गिराया था किन्तु कुछ बड़ा होने वाला है की सोच के साथ भारतीय नागरिक उससे संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ने बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में बम गिराए जाने, कई आतंकी लॉन्च पैड ध्वस्त होने की खबर ने कुछ राहत दी है. खबर यह भी है कि इस हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम अल्फा-3 भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. पुलवामा हमले के बाद ऐसी एक प्रतिक्रिया की आवश्यकता भी महसूस हो रही थी. इससे न केवल पाकिस्तान को सबक मिलेगा वरन भारतीय सेना का, सैनिकों का हौसला भी बढ़ेगा.

इस कार्यवाही का तिथिवार भी अपना महत्त्व है. पुलवामा में हमारे सैनिकों पर हमला हुआ था 14 फरवरी को. 26 फरवरी उन शहीदों की त्रयोदशी संस्कार पर भारतीय वायुसेना ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है जवानों को.


भारतीय सेना, सैनिकों के हौसले के साथ-साथ आज इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया में भी जोश हाई बना हुआ दिख रहा है. उत्साहित नागरिकों के विचार उनकी पोस्ट, कमेन्ट में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं. एक नजर उन पर भी डाल ली जाये.
=> भारतीय वायुसेना - हम जब आएंगे, गर्मी थोड़ा बढ़ जाएगी.
=> सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पहले करीब 5 किलो टमाटर फेंके और जैसे ही कंगले बाहर टमाटर लूटने निकले, बम मार दिए.
=> इस बार हमला पीओके में नही बल्कि पाकिस्तान में हुआ है.
=> साथियो! How Is The Josh?
=> 1971 के बाद पहली बार भारतीय वायुसेना ने सीमा पार किया है। इस नाते यह ऐतिहासिक घटना है.
=> 26 फरवरी के दिन 26 जनवरी जैसा माहौल बनाने वाले मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री बने.  
=> वो शांति पुरस्कार भी लेगा.. और पाकिस्तान की ओखली में धनिया भी कूट देगा...
=> वीर सावरकर की पुण्य तिथि के दिन आप सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं और फिर गाँधी शांति पुरस्कार का वितरण करने राष्ट्रपति भवन पहुँच जाते हैं... अपने मोदीजी भी ग़ज़ब हैं!
=> आज दिल से पीएम @narendramodi को सलाम करता हूँ.आतंकियों को उनके घर में घुसकर यूँ मारने का फैसला बड़े जिगर वाला ही ले सकता है.
=> अभी तो फाइटर प्लेन्स के इंजिन की कार्बन ही चेक की गई है.  
=> ये तो Try boll था। #वन्देमातरम्.
=> उरी के बाद अगली सुपरहिट मूवी होगी पुलवामा, और अगर फिर भी न सुधरे, तो फ़ाइनल फ़िल्म होगी "एक था पाकिस्तान"
=> पाकिस्तान के खिलाफ अभी तो शुरुआत है, हमको तो जमीन पूरा समतल चाहिए... अपने यहाँ के लड़के उधर जाकर क्रिकेट प्रैक्टिस करेंगे!
=> पाकिस्तान के तशरीफ पर भारतीय वायु सेना ने 1000किलो के पैलेट के निशान बनाए.
=> हम हिंदुस्तानी है 12 दिनों तक शोक रखते है.13 वे दिन काम पर लग जाते हैं.
=> अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे बहुत ठुकाई है. मोदी जी दिल खोल कर हमला करो, देश आपके साथ है.
=> जैसे राम इधर शबरी के जूठे बेर खा रहे थे -उधर रावण की लंका ढहा रहे थे, तैसे मोदी इधर चरण धो रहे थे, उधर पाकिस्तान की धुनाई.
=> आज तो बस #जय_छप्पन_इन्चेश्वर.
=> नया हिंदुस्तान है, घर में घुस के मारेगा, जय हिंद जय भारत.
=> उधर 72 हूरों के मैनेजर ने भारत को कड़ी आपत्ति जताई है।। उसका कहना है कि भारत ने बिना ऑर्डर दिए ज्यादा माल डिलीवर कर दिया गया अब इत्ती जल्दी इत्ती हूरों का इंतजाम हम कैसे करें।।
=> जय हिंद की सेना हमें तुम पर नाज़ है...देश को इसी का इंतज़ार था...भारतीय वायुसेना ने पहला कदम उठाया.  
=> भारत सरकार ने अपने रुख में बदलाव करते हुए डोजियर देने की जगह डोज देने की परंपरा शुरू कर दी है. 

पोस्ट लगातार आ रही हैं लोगों की. उत्साह बना रहे, जोश बना रहे, बस दुश्मन जिन्दा न रहे. आतंकी जिंदा न रहे. जय हिन्द. जय हिन्द की सेना.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें