23 अक्टूबर 2011

प्रवक्ता डॉट कॉम द्वारा लेख प्रतियोगिता का आयोजन

प्रवक्ता डॉट कॉम द्वारा लेख प्रतियोगिता का आयोजन

समसामयिक विचार पोर्टल प्रवक्‍ता डॉट कॉम के तीन साल पूरे होने पर द्वितीय ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व प्रवक्‍ताके दो साल पूरे होने पर भी लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इस बार प्रतियोगिता का विषय है

मीडिया में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार


प्रथम पुरस्‍कार: रु. 2500/-

द्वितीय पुरस्‍कार: रु. 1500/-

तृतीय पुरस्‍कार 1100/-

आयोजक के अनुसार लेख केवल हिन्दी भाषा में और 2000 से 3000 शब्दों के बीच होना चाहिए जो 16 नवम्बर, 2011 तक मिल जाना चाहिए।

परिणाम 25, नवम्बर 2011 को प्रवक्‍ता डॉट कॉम पर घोषणा की जाएगी।

लेख अप्रकाशित एवं मौलिक होना चाहिए। लेख प्रवक्‍ता डॉट कॉम पर प्रकाशित किया जायेगा एवं बाद में इसे पुस्‍तक का स्वरूप भी रूप दिया जा सकता है।

लेख के साथ जीवन परिचय (नाम/मोबाइल नंबर/ई-मेल/पता/पद आदि का जिक्र) संस्थान/ एवं फोटोग्राफ भी भेजें।

पुरस्कार की राशि चेक द्वारा भेजी जाएगी।

पुरस्‍कार के संबंध में निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वोपरि होगा।

अपना लेख ईमेल के ज़रिये prawakta@gmail.com पर भेज सकते हैं।

कृपया अपना लेख हिन्दी के युनिकोड फ़ोंट जैसे मंगल (Mangal) में अथवा क्रुतिदेव (Krutidev) में ही भेजें।

विस्‍तृत विवरण के लिए यहां क्लिक करें

या फिर सम्‍पर्क करें:

संजीव कुमार सिन्‍हा,

संपादक, प्रवक्‍ता डॉट कॉम,

मो. 09868964804


जनहित में जारी>>>

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें