लोकतान्त्रिक देश में सरकार की तानाशाही फिरसे दिखी. कई बार तानाशाही दिखाने वाली सरकार ने हाल में अपने लगभग हर कदम से खुद के तानाशाह होने का प्रमाण दिया है. बाबा रामदेव के अनशन पर हमला, भ्रष्टाचार के मामलों पर शांति, उत्तर-प्रदेश के हालातों पर मूक समर्थन...और भी बहुत कुछ है..
चित्र गूगल छवियों से साभार
इधर लोकपाल विधेयक का सरकारी प्रारूप पास करवा कर सरकार ने सिद्ध कर दिया कि वो जो चाह लेती है वो कर के ही मानती है. अन्ना के साथ बैठक करने का ड्रामा, जनता के सामने सशक्त विधेयक लाने का ढोंग..सब कुछ मात्र दिखावा ही रहा.
अब आगे देखते हैं कि सदन में लोकपाल विधेयक का क्या होता है पर अभी तो हमारी सरकार ने समूचे विश्व समुदाय के सामने जाहिर कर दिया है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में तानाशाही सरकार बनी हुई है.
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में तानाशाही सरकार बनी हुई है.....यही महसूस होता है अब तो!!!
जवाब देंहटाएं