इधर एक ब्लॉग बनाया है, अपनी साहित्यिक रचनाओं के लिए। इसमें कहानी, कविताएँ, लघुकथाएं, ग़ज़ल आदिसाहित्यिक रचनाएं आपको पढने को मिलेंगी।
पिछले दिनों कुछ रचनाएं पोस्ट की थीं, उनको पसंद भी किया गया। इस समय उस ब्लॉग पर अपनी कहानी "कतरा-कतरा ज़िन्दगी" को क्रमिक रूप में पोस्ट किया जा रहा है।
आप सभी की उस ब्लॉग पर भी आमद चाहते हैं। साथ ही एक अनुरोध भी है।
अभी ब्लॉग का कुछ नाम नहीं सूझ रहा था सो उस ब्लॉग का नाम रख दिया है "कुछ मेरी कलम से" यह नाम हमें खुद पसंद नहीं आ रहा है। (एक तो शब्द मेरी के कारण और दूसरा मन को भा नहीं रहा है यह नाम)। आप लोगों से निवेदन इसी सन्दर्भ में है कि इस ब्लॉग का नाम भी सुझा दें तो अच्छा रहेगा।
आशा है कि आप सभी लोग मदद करेंगे और उस साहित्यिक ब्लॉग (जो हमारी रचनाओं के साथ है) को भी देखने का अवसर निकालेंगे?
' डॉ. कुमारेन्द्र का 'केमिकल लोचा' ' नाम कैसा रहेगा ??
जवाब देंहटाएंशिवम् जी का सुझाव सुन्दर है.....वैसे भी होस्टल के समय से तुम्हारा केमिकल लोचा गज़ब ढाता रहा है....अपना दिमाग चलाओ. नाम खुद सोचो
जवाब देंहटाएंहमारे हिसाब से परिकल्पना भी हो सकता है.
शिवम् जी का सुझाव सुन्दर है.....वैसे भी होस्टल के समय से तुम्हारा केमिकल लोचा गज़ब ढाता रहा है....अपना दिमाग चलाओ. नाम खुद सोचो
जवाब देंहटाएंहमारे हिसाब से परिकल्पना भी हो सकता है.
पता तुम्हारी भाभी का कहना है की मन की उड़ान कर दो. (हमारा मन-संवेदन भी तो तुम्हीं ने बनवाया था) इसी कारण वे कह रहीं हैं की मन की उडान कर दो.
जवाब देंहटाएंपता तुम्हारी भाभी का कहना है की मन की उड़ान कर दो. (हमारा मन-संवेदन भी तो तुम्हीं ने बनवाया था) इसी कारण वे कह रहीं हैं की मन की उडान कर दो.
जवाब देंहटाएंवह जी ये क्या बात हुई, ब्लॉग आपका नाम हम बताएं?
जवाब देंहटाएंआप खुद विचार कीजिये और आप तो अच्छा नाम ही लिखेंगे.
Sir ji,
जवाब देंहटाएंaapko naam kii kami padh gai? mere khyal se man kii udan achha hai. iske alawa rachnasheelta bhi yadi pasand aaye to.
rakesh kumar, Kanpur
Sir ji,
जवाब देंहटाएंaapko naam kii kami padh gai? mere khyal se man kii udan achha hai. iske alawa rachnasheelta bhi yadi pasand aaye to.
rakesh kumar, Kanpur
आपने नया ब्लॉग बनाया अच्छा लगा जान कर चाचा जी.... शुभकामनाएँ... वैसे सभी गुनी जनों ने अच्छे नाम सुझाए फिर भी एक मेरी आवाज़ शामिल कर ही लीजिये ''कुमारेन्द्र का हिन्दी साहित्य'. शेष आप स्वयं हमारा मार्गदर्शन करने वाले हैं आपसे क्या कहूं.. आपकी हर टिप्पणी मेरे लेखन में सुधार का काम करती है ये आप जानते ही हैं.. :)
जवाब देंहटाएंनये ब्लोग की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंवैसे "संवेदनाओं का संसार" अगर अच्छा लगे तो सोचियेगा ये नाम रखने का।
नये ब्लोग की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंआप "साहित्य की दुनिया " भी रख सकते हैं