एक यात्रा के दौरान एक शहरी बाबू और एक ग्रामीण पास-पास बैठे थे। शहरी बाबू अपनी बातों से गाँव के लोगों को छोटा और कम बुद्धि वाला साबित कर रहे थे। बहुत देर से यह होता देखकर ग्रामीण से रहा नहीं गया।
उसने शहरी बाबू से कहा कि साहब हम गाँव के लोग भले ही कम पढ़े-लिखे होते हों पर अक्ल में किसी से कम नहीं होते।
शहरी बाबू को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने इसे साबित करने को कहा।
ग्रामीण ने कहा कि साहब आप हमारी एक पहेली का जवाब दे दो तो हम समझ जायेंगे कि शहर के लोगों से कम अक्ल वाले होते हैं गाँव वाले।
शहरी बाबू तैयार हो गये। पहेली को सुलझाने में शर्त का भी प्रावधान किया गया।
ग्रामीण ने कहा कि हम गाँव के हैं तो यदि हम पहेली का जवाब न बता सके तो हम आपको पचास रुपये देंगे और यदि आप सही जवाब न दे सके तो आप हमें सौ रुपये देंगे।
शहरी बाबू अपने घमंड के कारण तैयार हो गये और उन्होंने गाँव वाले से पहले पहेली पूछने को कहा।
गाँव वाले ने पहेली पूछी--‘‘ऐसा कौन सा पक्षी है जो जब उड़ता है तो उसके तीन पैर होते हैं। जब जमीन में चलता है तो उसके दो पैर होते हैं और जब वह पानी में तैरता है तो उसका एक ही पैर होता है।’’
---------------------
शहरी बाबू पहेली का जवाब सोचने लगे, ऐसे विचित्र पक्षी के बारे में सोचने लगे। आप भी सोचिए और बताइये इस पहेली का सही जवाब। हारने-जीतने पर रुपये का कोई लेन-देन नहीं है।
30 अक्टूबर 2009
आप जानते हैं इस विचित्र पक्षी का नाम?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जब रुपये का लेन देन ही नहीं तो फिर हम तो सिर पर पैर रखकर भाग लेते हैं।
जवाब देंहटाएंमनुष्य ही है .. पर कैसे .. यह आप बता दें !!
जवाब देंहटाएंशहरी बाबू : भाई मुझे नहीं मालूम इस पहेली का जबाब
जवाब देंहटाएंग्रामीण: तो ठीक है सौ रूपये निकालो !
(शहरी बाबू ने उन्हें सौर रूपये दिए और कहा कि अब तुम बतावो पहली का क्या सही जबाब है )
ग्रामीण: शहरी बाबू, पहेली का जबाब तो हमें भी नहीं मालूम, तो ये लीजिये शर्त हारने के पच्चास रूपये !
:)))))
vo pakshi manushya hi hain sahab
जवाब देंहटाएंupar parachute,dharti par do pair tatha pani me ek chappu
गोदियाल साब तो सब समझ गये और समझा भी गये।
जवाब देंहटाएंकुमारेन्द्र बाबु हम तो गंवैईहा हैं,शहरी बाबु तो चले गये बोल कर चले गये। संगीता जी के उत्तर को हमारा जान लो, नही तो बगुला मान लो,
जवाब देंहटाएंऔर हमारे इनाम एटीएम से भेज देना।
EMI in Hindi
जवाब देंहटाएंComputer Ka Avishkar Kisne Kiya
Indian Scientist In Hindi
Mobile Ka Aviskar Kisne Kiya
Tv Ka Avishkar Kisne Kiyai
Google Ki Khoj Kisne Ki
Bulb Ka Avishkar Kisne Kiya
Proton Ki Khoj Kisne Ki