भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा
संयुक्त राष्ट्र संघ में 27 सितम्बर 2014 को अपने भाषण के दौरान 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने
की अपील की गई थी. संयुक्त राष्ट्र संघ ने उनकी अपील को गंभीरता से लेते हुए अपने इतिहास
के सबसे कम समय (90 दिन) में प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत से पारित करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस के रूप में मनाये जाने की अनुमति प्रदान की. सैकड़ों देशों के द्वारा इस
प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों में 40 से अधिक मुस्लिम देशों ने इस प्रस्ताव का
समर्थन किया था. इनमेंअफगानिस्तान, ईरान, ईराक, बांग्लादेश,
यमन, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, सीरिया आदि जैसे देश शामिल थे. संयुक्त
राष्ट्र संघ में प्रस्ताव पास हो जाने के बाद 21 जून 2015 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 192 देशों और 47 मुस्लिम देशों में योग दिवस का आयोजन
किया गया. दिल्ली में एक साथ 35985 लोगों ने योग का प्रदर्शन
किया, इसमें 84 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस अवसर पर भारत ने दो विश्व रिकॉर्ड
बना 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में
अपना नाम दर्ज करा लिया. पहला रिकॉर्ड एक जगह पर सबसे अधिक लोगों के योग करने का
बना, तो दूसरा एक साथ सबसे अधिक देशों के लोगों के योग करने का.
अनुमान तो नहीं था मगर देश में कई जगह इसका विरोध किया गया. कई मुस्लिम संगठनों
द्वारा विरोध किया गया तो कई भाजपा-विरोधियों, मोदी-विरोधियों द्वारा इस दिवस का
विरोध किया गया था. विरोध के बाद भी देशभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर
जबरदस्त उत्साह दिखा था. विरोध और समर्थन के बीच दूसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस
वर्ष भी मनाया गया.
योग का विरोध करने वालों को जानना-समझना होगा कि योग
किसी धर्म विशेष का धार्मिक क्रियाकलाप नहीं है जिसे जबरन किसी दूसरे धर्म,
सम्प्रदाय आदि पर थोपा जा रहा हो. योग
तो अनादिकाल से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है, जिसके द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की प्रवृत्तियों का पालन किया जाता रहा है. योग शब्द
‘युज समाधौ’ आत्मनेपदी दिवादिगणीय धातु में ‘घञ्’ प्रत्यय लगाने से निष्पन्न होता है. इस प्रकार योग शब्द का अर्थ हुआ समाधि
अर्थात् चित्त वृत्तियों का निरोध. वैसे योग शब्द ‘युजिर योग’
तथा ‘युज संयमने’ धातु से
भी निष्पन्न होता है किन्तु तब इस स्थिति में योग शब्द का अर्थ क्रमशः योगफल,
जोड़ तथा नियमन होगा. योग को विभिन्न दर्शनों
में अलग-अलग रूप में परिभाषित किया गया है.
(1) पातंजल योग दर्शन के अनुसार योगश्चित्तवृत्त निरोधः अर्थात् चित्त की वृत्तियों
का निरोध ही योग है.
(2) सांख्य दर्शन के अनुसार पुरुषप्रकृत्योर्वियोगेपि योगइत्यमिधीयते अर्थात्
पुरुष एवं प्रकृति के पार्थक्य को स्थापित कर पुरुष का स्व स्वरूप में अवस्थित होना
ही योग है.
(3) विष्णु पुराण के अनुसार योगः संयोग इत्युक्तः जीवात्म परमात्मने अर्थात्
जीवात्मा तथा परमात्मा का पूर्णतया मिलन ही योग है.
(4) भगवदगीता के अनुसार सिद्दध्यसिद्दध्यो समोभूत्वा समत्वंयोग उच्चते अर्थात्
दुःख-सुख, लाभ-अलाभ, शत्रु-मित्र,
शीत और उष्ण आदि द्वन्दों में सर्वत्र समभाव रखना योग है.
(5) भगवदगीता में ऐसा भी कहा गया है कि तस्माद्दयोगाययुज्यस्व योगः कर्मसु कौशलम्
अर्थात् कर्त्तव्य कर्म बन्धक न हो, इसलिए निष्काम भावना से अनुप्रेरित
होकर कर्त्तव्य करने का कौशल योग है.
(6) बौद्ध धर्म के अनुसार कुशल चितैकग्गता योगः अर्थात् कुशल चित्त की एकाग्रता
योग है.
स्पष्ट है कि योग आधुनिक समाज की संकल्पना नहीं है
वरन भारतीय संस्कृति में अनादिकाल से इसका अंग बना हुआ है. इसके बाद भी जिस तरह से
इसका विरोध किया जा रहा है उससे ऐसा लगता है जैसे योग केंद्र सरकार अथवा प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी का एजेंडा है और वे इसे जबरन लागू करवाना चाह रहे हैं. अनेक राजनैतिक
संगठनों और अनेक मुस्लिम संगठनों द्वारा मोदी के नाम पर मुस्लिम समाज में एक तरह का
भय पैदा किया जा रहा है. वे इस बात को स्थापित करना चाहते हैं कि योग के द्वारा भाजपा
अथवा मोदी सम्पूर्ण राष्ट्र को भगवामय कर देना चाहते हैं. ये समझने का विषय है कि यदि
योग के द्वारा भगवाकरण का प्रचार-प्रसार किया जाता तो फिर उसको संयुक्त राष्ट्र संघ
द्वारा अनुमति कैसे मिलती? कैसे
मुस्लिम राष्ट्रों की तरफ से प्रस्ताव को समर्थन मिलता? समझना होगा कि योग एक तरह का विज्ञान है जो वर्तमान
समय में व्यस्तजीवन शैली में संतोष प्रदान करता है. योग से न केवल व्यक्ति का तनाव
दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है. योग दिमाग, मस्तिष्क को ताकत पहुँचाने के साथ-साथ आत्मा
को भी शुद्ध करता है.
यहाँ हास्यास्पद स्थिति ये है कि देश में वेलेंटाइन
डे के नाम पर अथवा अन्य पश्चिमी दिवसों पर भव्य आयोजन बिना किसी विवाद के सहजता से
संपन्न कर लिए जाते हैं. लाखों-करोड़ों रुपयों का अपव्यय कर दिया जाता है.
आयोजन-संस्कृति के नाम पर शराब, शबाब, कबाब आदि का खेल हो जाता है. ऐसे-ऐसे
आयोजनों के बाद भी न तो स्वास्थ्य की चिंता जैसी स्थिति सामने आती है न ही ऐसे
आयोजनों में मजहबी भावनाओं का आहत होना दिखाई देता है. ये सबकुछ विगत वर्ष से योग
के नाम पर ही सामने आने लगा है. विरोध करने वालों को इस तथ्य पर ध्यान देना होगा
कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विविध तरीकों से लगभग 180 से अधिक दिवसों का आयोजन वैश्विक
स्तर पर किया जाता है. इनमें से कितने दिवसों का विरोध देश में होता है. सोचने
वाली बात ये है कि कहीं विरोध का कारण ये तो नहीं कि भारतीय संस्कृति का अभिन्न
हिस्सा रहे योग के वैश्विक आयोजन करवाने का सेहरा भाजपानीत केंद्र सरकार अथवा देश
के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सिर बंध गया? यदि ऐसा है तो विरोध करने
वाले किसी भी रूप में देशहित जैसी संकल्पना के पक्षधर नहीं.
विरोध के लिये विरोध यही हमारे विरोधी पक्षों की नीति है वरना योग का विरोध जिसके ितने फायदा हैं कोई कैसे कर सकता है।
जवाब देंहटाएं