25 अक्टूबर 2011

दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें -- बस एक निवेदन

सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें। इस अवसर पर अपनी आदत के अनुसार एक अपील करनी है, इस बात की जानकरी के कि कोई भी इस पर अमल नहीं करेगा, बस कर रहे हैं कि इस दीपावली पर आप कुछ ऐसा करें जो आपके साथ-साथ दूसरों को भी खुशी दे।

ये हम नहीं कहेंगे कि आपको अपनी खुशी के साथ-साथ दूसरों को भी खुशी देना कैसे आता है, हम बतायेंगे और कहेंगे भी नहीं कि कैसे दूसरों को अपनी खुशी में शामिल करना है....बस आप स्वयं समझें और दूसरों को इस खुशी में शामिल करें।

दीपावली की शुभकामनायें आप सभी को...जो आपके साथ शामिल हों उनको भी।



1 टिप्पणी:

  1. दिवाली पर्व है खुशिओं का, उजालों का, लक्ष्मी का, इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशिओं से भरी हो, दुनियां उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
    शुभ दीपावली!

    जवाब देंहटाएं