28 फ़रवरी 2023

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस - National Science Day

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (नेशनल साइंस डे) प्रतिवर्ष 28 फरवरी को भारत में मनाया जाता है. यह दिन प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकट रमन को समर्पित है. वर्ष 2023 पर विज्ञान दिवस की थीम है, सतत भविष्य के लिए साइंस और टेक्नोलॉजी में एकीकृत दृष्टिकोण. 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाये जाने का विशेष कारण है. इसी दिन सन 1928 में सीवी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी. इस महत्वपूर्ण खोज के लिए उनको वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.


राष्ट्रीय विज्ञान और तकनीकी संचार परिषद ने सन 1986 में भारत सरकार से 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाये जाने का आग्रह किया था. तत्कालीन केन्द्र सरकार से स्वीकृति के बाद सन 1987 में पहली बार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया.








 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें