12 नवंबर 2021

राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर कुछ चित्र

भारत के मशहूर पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी डॉ. सलीम अली के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष देश भर में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है. डॉ. सलीम का जन्मदिवस 12 नवम्बर को मनाया जाता है. भारत सरकार द्वारा उनको सम्मानित करते हुए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय पक्षी दिवस घोषित किया है.


डॉ. सलीम अली का जन्म 12 नवम्बर 1896 में बॉम्बे के एक सुलेमानी बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था. वे विश्वविख्यात भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी के रूप में प्रसिद्द हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई में हुई. बाद में उन्होंने बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) के सचिव डबल्यू. एस. मिलार्ड की देख-रेख में पक्षियों पर गंभीर अध्ययन करना शुरू किया. अपने इसी अध्ययन के दौरान उन्होंने असामान्य रंग की गौरैया की पहचान की थी.


उनका निधन 27 जून 1987 को 91 साल की उम्र में हुआ. इनके नाम पर बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाइटी और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा कोयम्बटूर के निकट अनाइकट्टी नामक स्थान पर सलीम अली पक्षी विज्ञान एवं प्राकृतिक इतिहास केन्द्र स्थापित किया गया.


डॉ. सलीम के बारे में कुछ विशेष बिन्दु.

डॉ. सलीम अली को भारत में पक्षी मानव के नाम से भी जाना जाता है.

उन्होंने पक्षियों से सम्बंधित अनेक पुस्तकें लिखी हैं. बर्ड्स ऑफ़ इंडिया इनमें सबसे लोकप्रिय पुस्तक है.

डाक विभाग ने इनकी स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया है.

वर्ष 1958 में सलिम अली को पद्मभूषण तथा 1976 में पद्मविभूषण से अलंकृत किया गया था.


आज भारतीय पक्षी दिवस के अवसर पर हमारे द्वारा क्लिक किये गए कुछ चित्र. इन चित्रों को अपनी घुमक्कड़ी के दौरान लिया गया है.

















.

1 टिप्पणी: