08 अगस्त 2018

पंद्रह अगस्त का इंतजार है अंध-विद्यालय को

नया अधूरा भवन, जिसमें दो-दो विधायकों की निधि लगी है 

पुराना भवन, जिसमें अंध-विद्यालय संचालित था, अब बंद है 

अधूरे नए भवन की अंदरूनी अपूर्ण स्थिति 

अधूरे नए भवन की अंदरूनी अपूर्ण स्थिति 

अधूरे नए भवन की अंदरूनी अपूर्ण स्थिति 


आज, 08 अगस्त 2018, शांतिनगर, उरई में पूर्व में संचालित अंध-विद्यालय का भवन. 
इसके साथ ही वह भवन और उसके अन्दर के चित्र, जिसके निर्माण में दो-दो विधायकों की निधि का उपयोग किया गया है. निधि उपयोग के बाद भी भवन अधूरा है. 

गत माह, जुलाई में अंध-विद्यालय के प्रबंधक और उसके कार्यकारिणी सदस्य ने ADM साहब के सामने अंध-विद्यालय विवाद को निपटाने के समय नए भवन को पंद्रह अगस्त तक पूर्ण करवाने तथा स्वतंत्रता दिवस पर ADM साहब से ही ध्वज फहराने का वादा किया था. 

अंध-विद्यालय के दोनों शिक्षक भी इसी शर्त पर वहां से हटाये गए थे कि नए शिक्षक तत्काल लाये जायेंगे. इसके बाद भी पुराने भवन में ताला लगा हुआ पाया गया. 

पंद्रह अगस्त का इंतजार है.... उसके बाद प्रशासन के कदम को देखना है... (दोनों नेत्रहीन शिक्षक तो हटा दिए गए.... क्या भ्रष्ट प्रबंध-तंत्र पर प्रशासन कोई कार्यवाही करेगा?)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें