22 फ़रवरी 2011

सुरक्षा कदम -- कृपया अपने रसोई गैस सिलेंडर की उम्र जांच लें


कृपया इन चित्रों पर ध्यान दें
हो सकता है कि आपको यह जानकारी हो किन्तु हम पुनः जनहित में इसे पोस्ट कर रहे हैं

इस चित्र में रसोई गैस के सिलेंडर के ऊपरी हिस्से का चित्र है, जिसकी पट्टी पर कुछ लिखा है इसका अपना एक अर्थ होता है

प्रत्येक गैस सिलेंडर की अपनी एक उम्र होती है इसके बाद उसको परीक्षण से गुजरना होता हैइस नीचे दिए गए चित्र में लिखा है D-06. इसका अर्थ है कि इसे मार्च 2006 में परीक्षण के लिए जाना था


आपको बताते चलें कि प्रत्येक सिलेंडर पर इस तरह की संख्या लिखी होती है और इसी के अनुसार इन सिलेंडर को प्लांट में जांचा जाता है

इन संख्याओं का अपना अर्थ है

A का अर्थ है वर्ष के पहले तिमाही से यानि कि -- जनवरी, फरवरी, मार्च सेA लिखे सिलेंडर को इस तिमाही के अंतिम माह यानि कि मार्च में जांचा जायेगा
इसी तरह से

B का अर्थ जून से है (इस तिमाही में-अप्रैल, मई, जून)
C का अर्थ सितम्बर से है (इस तिमाही में जुलाई, अगस्त, सितम्बर)
D का अर्थ हुआ दिसंबर (इस तिमाही में अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर)



जैसा कि इस चित्र में दिख रहा है D-13 इसका अर्थ हुआ कि इस सिलेंडर को दिसम्बर 2013 में प्लांट में जांचा जायेगा इस संख्या से अर्थ निकला जा सकता है कि यह सिलेंडर 2013 दिसम्बर तक सुरक्षित मन लिया गया है

आप अपनी रसोई में जाकर गैस सिलेंडर की पट्टी पर लिखी हुई संख्या को देख लें यदि उसका अर्थ आने वाले माह में जांच से निकलता है तो ठीक है अन्यथा आप अपने डीलर से/वितरक से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट करेंसाथ ही आगे से गैस सिलेंडर लेते समय अवश्य ही पट्टी पर लिखी संख्या पर निगाह जरूर डाल लें

यह आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए अत्यावश्यक हैआशा है कि आप अवश्य ही ध्यान रखेंगे


चित्र गूगल छवियों से साभार

2 टिप्‍पणियां:

  1. महाराज बहुत बहुत धन्यवाद आपका इस जानकारी के लिए ... मेरे लिए यह बिलकुल नयी जानकारी है !
    आपको बहुत बहुत साधुवाद इस सार्थक पोस्ट के लिए !
    जय हो !

    जवाब देंहटाएं
  2. इस जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं