30 दिसंबर 2009

नए वर्ष के पहले ये संकल्प कर लें

हालांकि नये वर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान तो कल के बाद शुरू होना चाहिए, इस कारण आज किसी को शुभकामनाएँ नहीं।
हाँ, आप सभी से आग्रह है, निवेदन है
नये वर्ष में विमर्श के नाम पर किसी विवाद को जन्म न देने का।
अपने दिलों से दूसरों के प्रति नफरत का भाव न आने देने का।
सबके प्रति प्रेम, स्नेह का भाव बनाये रखने का।

शायद कठिन कार्य है......इसीलिए आज ही निवेदन है। कल का पूरा दिन और रात के बारह बजे तक का समय है विचार करने के लिए। सोचिएगा कि आज के समाज को किस बात की सबसे अधिक आवश्यकता है?
कल रात के बाद से नये संकल्प के साथ नये वर्ष की शुरुआत करिएगा। ऐसा होगा न!!!!


7 टिप्‍पणियां:

  1. यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

    हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

    मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

    नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

    आपका साधुवाद!!

    नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

    समीर लाल
    उड़न तश्तरी

    जवाब देंहटाएं
  2. नव वर्ष की आपको बहुत-बहुत बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके शुभाग्रह में हमारा भी स्वर ! आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपसे सहमति जताते हुये आपको कल आकर बधाई देंगे. बाकी बातें भी आपकी बहुत ही सुंदर और अमल करने के काबिल हैं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं