10 मई 2010

बेटी और ब्लॉग हुए दो वर्ष के...


समय कितनी तेजी से बीतता है, इसका आभास उस समय होता है जब हम किसी विशेष दिन को याद करते हैं। दो साल पहले की बात है जब हमारे घर पुत्री का जन्म हुआ था। परिवार के सभी लोग इस बात को लेकर संशय में थे कि आज के दौर की तरह ही डॉक्टर कहीं आपरेशन के लिए न कह दे। हालांकि पड़ोस की चाची जो चिकित्सा विभाग में ही हैं, अपनी नियमित देखरेख से इस बात का भरोसा दिलवाये थीं कि आपरेशन नहीं होगा।

शाम के समय घर से चिकित्सालय पहुँचे और लगभग 20 मिनट के बाद ही बेटी होने की खुशखबरी हम सभी को मिल गई। दो साल का यह समय ऐसे गुजर गया जैसे कल की ही बात हो और देखिये इसी 7 मई को हम सभी ने मिलकर उसकी सालगिरह मनाई।

(चित्र अपने कैमरे से)

(चित्र अपने कैमरे से)

हमारी पुत्री के दो साल होने की खुशी में घर में पार्टी की तैयारियाँ जोरों पर थीं। सभी अपनी-अपनी राय दे रहे थे और हम चुपचाप उन तमाम रायों पर अपनी हाँ में हाँ मिला रहे थे। कारण यह था कि अपनी दादी और अपने चाचा की लाड़ली बिटिया के वर्षगाँठ की तैयारी में ये दोनों लोग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। हमें सूचना भर दी जाती थी और वह भी जानकारी के लिए।

घर की इस भड़भड़ में हम यह भी भूल गये कि इसी मई माह की 04 तारीख को हमने अपनी पहली पोस्ट लिखी थी। इस 4 मई 2010 को हमारे ब्लॉग को भी पूरे दो वर्ष हो गये हैं। हालांकि ब्लॉग अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में ही बना लिया था किन्तु ज्ञान न होने के कारण बहुत डरते-डरते 4 मई को पहली पोस्ट लिखी थी।

(चित्र गूगल छवियों से साभार)

मई माह में अपनी बेटी के दो वर्ष के होने की तो पार्टी कर ली गई किन्तु बेचारा ब्लॉग तन्हा सा खड़ा रहा। इंटरनेट के युग में हमारी एक अलग पहचान स्थापित करने वाले ब्लॉग के दो वर्ष पूरे होने पर जल्द ही कोई जश्न किया जायेगा जो खालिस ब्लॉगिंग स्टाइल का होगा। जल्द ही ऐसा होगा क्योंकि समय जिस तेजी से निकल रहा है उससे कहीं ऐसा न हो कि दो की बजाय तीन वर्ष का जश्न मनाना पड़े।

==========================

बेटी 'अक्षयांशी' हुई दो वर्ष की 07 मई को =====
आप उससे मिल सकते हैं उसके ब्लॉग "अक्षयांशी" तथा "नटखट परी" पर



14 टिप्‍पणियां:

  1. नन्ही परी अक्षयांशी को जन्म दिन की ढेरो बधाई...
    कुमारेन्द्र साहब... ब्लोगिंग जगत में दो वर्ष पूरे करने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं..

    लीजिए डबल खुशी के लिये पटाखे भी फ़ोड देता हूं...

    बडाम!! भुडुम!! फ़ट्टाक!!
    धूम!!! धडाम!!

    जवाब देंहटाएं
  2. इस डबल ख़ुशी के लिए डबल मुबारकबाद !!
    बिटिया को बहुत सारा प्यार और आशीष !!
    बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  3. वो दिन देखता चाहता हूं जिस तरह आज ब्‍लॉग बनने की खुशी मनाई जाती है उसी प्रकार की खुशियां समाज में बेटी के आने पर मनाई जाने लगें। स्थिति पहले से बहुत बेहतर है परन्‍तु इसे अभी हम सब को मिलकर और बेहतर बनाना है।
    बधाई सेंगर जी
    । बेटी को भी ब्‍लॉग को भी और बेटी के ब्‍लॉग को भी।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह वाह!! बहुत बहुत बधाऊ और अनेक शुभकामनाएँ.

    अक्षयांशी बेटू को जन्म दिन की ढेरो बधाई और अनेक आशीष.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह वाह वाह

    बेटी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

    और ब्लाग के दो वर्ष होने की बधाईयाँ।

    डबल बधाईयां स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं
  7. अक्षयांशी को ढेर सा प्यार और जीवन में एक सशक्त व्यक्तित्व कि स्वामिनी हो ऐसी कामना करती हूँ. आपको भी ब्लॉग कि दुनियाँ में दो साल का होने पार बधाई. लेकिन दो साल जैसे लगते नहीं हैं.

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको बधाई। सचमुच आपने परीक्षा पास कर ली है। इन दो सालों में आपका कई महानुभावों से पाला पड़ा होगा।

    जवाब देंहटाएं
  9. प्यारी बिटिया अक्षयांशी को फिर से जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं और चचा जी आपको ब्लॉग की वर्ष गाँठ पर बधाई.. :)

    जवाब देंहटाएं