30 अप्रैल 2010

ये डिग्रियां भी बाँटी जातीं हैं पड़ोस में...



इन डिग्रियों के बारे में क्या आपको पता है?
नहीं?
अरे! क्या कह रहे हैं जनाब?
ये सारी डिग्रियाँ हमारे पड़ोस में बहुत ही आसानी से उपलब्ध हैं।
एक निगाह डाल ही लीजिये, इन पर---

B.E. = Bomb Engineering

M.B.B.S. = Member of Bomb Blasting Society

I.I.T = Islamic Institute of Terrorism


CAT = Career in Alquaida & Taliban


M.Tech. = Master in Terror-Technology


LLB = Learning Licence of Bomb-Blasting


B.Sc. = Bio-Weapons Science





(चित्र गूगल छवियों से साभार)

8 टिप्‍पणियां:

  1. एक से एक खतरनाक डिग्रियां हैं जी!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह वाह लगता है अपनी डिग्रियां कम पड़ रही हैं :) अब ये भी लेना पड़ेंगी :)

    जवाब देंहटाएं
  3. tumhare paas kaun si hai? B.Sc.?
    arrrrre! tum to Ph.D. bhi ho.....
    iski degree nahi de rahe?

    जवाब देंहटाएं