Pages

20 जुलाई 2020

'दिल के करीब' अमेज़न किंडल पर उपलब्ध

तकनीक का लाभ समय-समय पर लेते रहना चाहिए. पिछले दिनों आत्मकथा कुछ सच्ची कुछ झूठी के प्रकाशन के सम्बन्ध में बहुत परेशानी उठानी पड़ी. ये और बात है कि अंततः वह प्रकाशित हो ही गई. तकनीक के दौर में इसका लाभ इसलिए भी लेते रहना चाहिए क्योंकि इससे प्रचार-प्रसार सहज हो जाता है. किसी भी सामग्री की, उत्पाद की पहुँच अधिक से अधिक लोगों तक हो जाती है. विगत वर्षों में कई पुस्तकों का प्रकाशन करवाया गया, बहुत सी सामग्री का ऑनलाइन प्रकाशन वेबसाइट अथवा ब्लॉग के माध्यम से हुआ, जिनके अनुभव के आधार  कहा जा सकता है कि प्रिंट से ज्यादा पाठक वर्तमान में इंटरनेट पर हैं. इसी तकनीक का लाभ लेने का विचार काफी समय से चल रहा था.


विचारों का क्रियान्वयन करते हुए अपने कविता संग्रह दिल के करीब को अमेज़न पर किंडल संस्करण के रूप में प्रकाशित कर दिया. यह हमारा पहला काव्य-संग्रह है जो अमेज़न पर किंडल संस्करण के रूप में आया है. आप सभी लोगों से अनुरोध है कि इसे अधिक से अधिक स्नेह प्रदान करके हमें प्रोत्साहित करने का कष्ट करें.




फोटो पर क्लिक करके भी दिल के करीब पहुँचा जा सकता है.
.
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

4 टिप्‍पणियां: