Pages

14 जुलाई 2020

बहुत ज्यादा प्यार भी अच्छा नहीं होता

आज की पोस्ट का बस इतना ही सार है.... 



कोई भी हो हर ख्वाब तो सच्चा नहीं होता,
बहुत ज्यादा प्यार भी अच्छा नहीं होता,
कभी दामन छुड़ाना हो तो मुश्किल हो,
प्यार के रिश्ते टूटें तो, प्यार के रस्ते छूटें तो
रास्ते में फिर वफाएं पीछा करती हैं.


.
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

2 टिप्‍पणियां: