सुनते
हैं कि आज संयोग बना है नौ सौ साल बाद कि पाँच ग्रह एक समान रेखा में हैं. यह
संयोग सूर्य ग्रहण के समय बन रहा है. यह भी अपने आपमें एक अचरज कहा जायेगा कि इस
वर्ष सबसे अधिक समय तक रहने वाला सूर्य ग्रहण होने जा रहा है. लगभग छह घंटे तक
रहने वाले इस सूर्य ग्रहण ने सबसे बड़ा दिन भी चुना है. इस खगोलीय घटना को देखने का
कौतूहल सभी में होगा, होना भी चाहिए क्योंकि ऐसे पल बहुत कम देखने को मिलते हैं.
हमारे समय की पीढ़ी इस तरह के अनेक सुखद संयोग देख चुकी है. ये दुखद भी है कि हमारी पीढ़ी ने दुखद घटनाओं, संयोगों को भी देखा-सहा है. इसमें कोरोना वायरस जैसी आपदा, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदा को गिना जा सकता है.
इस
सुखद खगोलीय घटना के साथ-साथ इस दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी है. यह योग दिवस
पूरे विश्व में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ में भारतीय प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव के बाद इसे मनाया जाना आरम्भ किया गया. योग की महत्ता
को न केवल इस देश ने पहचाना बल्कि उसका अनुसरण सम्पूर्ण विश्व ने किया. आज कोरोना
काल में योग के द्वारा और आयुर्वेद के द्वारा बहुत से लोगों को जीवन मिला है.
निश्चित ही ये कदम भारत देश को विश्व गुरु बनने के रास्ते पर ले जाने वाले हैं.
चलिए,
सुबह सूर्य ग्रहण का दर्शन किया जायेगा इसके साथ ही नियमित रूप से किये जाने वाले
व्यायाम और योगाभ्यास से भी संपर्क बनाये रखा जायेगा. सभी को सुखद संयोग देखने का
अवसर मिले, ऐसी कामना है. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सी जगहों पर बादलों के होने के
कारण इसमें अवरोध आने की आशंका जताई जा रही है.
.
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें