Pages

20 अप्रैल 2011

ईमानदार बने रहने के लिए धन चाहिए...


नौकरी की तलाश पर धन नहीं,
कोई व्यापार करना है पर धन नहीं,
मकान बनवाना है पर धन नहीं,
इलाज करवाना है पर धन नहीं,
भाई-बहिन की शादी करवानी है पर धन नहीं,
भोजन की जुगाड़ करना है पर धन नहीं,
.........................................
.................................................
.........................................................
धन नहीं...धन नहीं....धन नहीं.....

आखिर कब तक ईमानदार रहा जाए?
अपने आपसे कब तक लड़ा जाए?



चित्र गूगल छवियों से साभार

4 टिप्‍पणियां:

  1. धन की नहीं, संयम की जरुरत है.

    यदि सब संयम बरतेंगे तो यह सारी चीजें पहुँच में आ जायेंगी जो अभी बेतहाशा धन मांगती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. शायद आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आया , वाकई अच्छा लगा .
    आज घर की हर आँख का सपना सब्ज़ी और रोटी है
    सब मिलकर कमा रहे हैं फिर भी जेब छोटी है .
    http://commentsgarden.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  3. बात में दम है | यह धन की जरुरत ही आदमी को इमानदार नहीं रहने देती |

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे विचार में ईमानदार बने रहने के लिए सिर्फ ईमानदारी का एहसास चाहिए।
    ---------
    भगवान के अवतारों से बचिए...
    जीवन के निचोड़ से बनते हैं फ़लसफे़।

    जवाब देंहटाएं