Pages

19 अप्रैल 2011

उस ट्रेन में आग, इस ट्रेन में आग पर फर्क कितना है -- अब तो खुमारी तोडिये


कल राजधानी के दो कोच में आग लगी. आंकड़ों पर एक निगाह--
दो कोच में आग- ट्रेन चल रही थी- रात के दो बजे- सभी यात्री सोये हुए- कोई बचाने वाला नहीं- एक भी यात्री घायल नहीं

--------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------

गोधरा में भी ट्रेन के एक कोच में आग लगी थी--
एक कोच में आग- ट्रेन खड़ी थी- शाम का समय- सभी यात्री जाग रहे- बचाने वाले भी मौजूद- सभी 59 की मौत.
--------------------------------------------------

कुछ अंदाज़ हुआ आपको या अभी भी किसी और खुमारी में हैं?



दोनों चित्र गूगल छवियों से साभार लेकर जोड़े गए हैं

2 टिप्‍पणियां: