Pages

21 फ़रवरी 2009

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी की सूचना

यहाँ हमारे शहर के एक डिग्री कालेज के शिक्षक-शिक्षा विभाग (बी0एड0 विभाग) में 28 फरवरी तथा 01 मार्च को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में शोधार्थियों, प्रबुद्धजनों से शोध-पत्र आमन्त्रित किये जा रहे हैं। सेमीनार का पूरा विवरण साथ में दिया है। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए सीधे संगोष्ठी संयोजक श्री योगेन्द्र बेचैन से या फिर मुझसे सम्पर्क किया जा सकता है।
योगेन्द्र बेचैन 9936715509
मेरा मोबाइल 9793973686
जो साथी इस तरह के आयोजन में रुचि रखते हैं वे कृपया सहयोग बनाने का कष्ट करें। धन्यवाद

2 टिप्‍पणियां:

  1. चलिए सेंगर साहब हम भी भेज देंगे शोध-पत्र। सूचना के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई साहब संगोष्ठी के विषय की चर्चा करते तो और अच्छा होता ...

    जवाब देंहटाएं