Pages

01 जनवरी 2009

नव-वर्ष की पहली पोस्ट - शुभकामना



नया वर्ष सभी को मंगलदायक हो.........



नए वर्ष की शुभकामनायें देने का बहुत मन है पर बीते साल की दर्द भरी घटनाएं मन को व्यथित कर देतीं हैं और उन परिवारों को याद karaa देती है जिन्हों ने अपना कोई न कोई इन दर्द भरी घटनाओं में खोया है. एक दृष्टि से देखा जाए तो खोना और पाना ही इस जिंदगी का सत्य है पर क्या हमारे साथ कुछ अप्रिय होने पर भी हम इसी तरह की बात करते हैं?


चलिए अपने लिए न सही उन लोगों के लिए जिन्हों ने वर्ष 2008 में अपना कुछ न कुछ खोया है, चाहे वो कोसी की बाढ़ रही हो, बुंदेलखंड का सूखा रहा हो, ट्रेन दुर्घटना रहीं हो या फ़िर कोई बम हादसा, मंदी की मार रही हो या मंहगाई का हमला, पड़ोसी मुल्कों की साजिश रही हो या फ़िर भीतरी अलगाववादियों की फितरत...........कुछ बी बुरा रहा हो उस बुरे को वर्ष 2008 के साथ ही बापस भेजने के लिए हम सबको एकजुट होना पड़ेगा. इसी एक जुटता के लिए हम सबको पूरी ताकत से उन सारी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा जे हमें अलग करने पर हमें कमजोर करने पर उतारू हैं।


इस अवसर पर जबकि नए वर्ष की शुरुआत हो चुकी है, सबने कोई न कोई संकल्प ले लिया होगा........ हम अपनी एक कविता के सहारे नए साल की पहली पोस्ट आपके सामने रख रहे हैं.................

आओ हम सब मिल-जुल कर,
----------भारत माँ को आज संवारें।
देखे हैं जो उसने हमसे,
---------उन सपनों को हम साकारें॥
सिरमौर ऊंचा खड़ा हिमालय,
---------मस्तक जिसका है कश्मीर।
नीचे चरणों को धोता सागर,
------------इठलाये इसकी तकदीर॥
सूबे इसके दिल की धड़कन,
----------हर भाषा इसकी वाणी है।
जीवन बन कर बहतीं नदियाँ,
------------नहीं साधारण पानी है॥
वस्त्र सुशोभित सुंदर जिसके,
-----------खेतों और खलिहानों से।
हस्ती ऊंची इसकी जग में,
------------इसके वीर जवानों से॥
देश-प्रेम की तीव्र भावना,
--------भरी है इसके जन-जन में।
प्रेम-प्यार की बसी है खुशबू,
------इसके हर एक कण-कण में॥
इसकी इज्जत हमको प्यारी,
--------किसी कीमत न खोने देंगे।
तिरछी नजरों से जो देखेगा,
-------उसे मिटा के हम रख देंगे॥
देश की इज्जत, आजादी पर,
-----------हमें बहुत अभिमान है।
जाए जान इसी की खातिर,
----------दिल का ये अरमान है॥

----------------------------------

आइये संकल्प करें कि नए वर्ष 2009 को हम रक्त-रंजित नहीं होने देंगे, उसको आंसुओं में न खोने देंगे, उसमें चीखों का नहीं हँसी का वास हो............

नया साल शुभ हो

3 टिप्‍पणियां:

  1. नया साल 2009 आप सभी के लिए
    सुखदायक
    धनवर्धक
    स्‍वास्‍थ्‍वर्धक
    मंगलमय
    और प्रगतिशील हो

    यही हमारी भगवान से प्रार्थना है

    Regard

    जवाब देंहटाएं
  2. आप को नववर्ष २००९ की हार्दिक शुभकामनाएं ।
    वर्ष २००९ आपके लिए शुभ हो , मंगलमय हो ।

    जवाब देंहटाएं
  3. यहाँ आने वाले सभी ब्लॉग मित्रों को नया वर्ष शुभ हो.

    जवाब देंहटाएं