विश्व में एक तरफ भारत, रूस, चीन, अमेरिका आदि जैसे बड़े क्षेत्रफल वाले देश हैं, दूसरी तरफ कुछ देश ऐसे हैं जिनका क्षेत्रफल नाममात्र का है. अरबों
नागरिकों की आबादी वाले देशों के सापेक्ष सुनने में ही कितना आश्चर्यजनक लगता है
जबकि किसी देश की जनसंख्या मात्र 27 हो. ऐसा कोई कल्पना नहीं बल्कि नितांत सत्य है. इंग्लैंड के पास एक ऐसा ही देश है, जिसका नाम सीलैंड है. इसे माइक्रो नेशन के रूप में जाना जाता है.
माइक्रो नेशन उन देशों को कहा जाता है जिनको अंतर्राष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली
होती है. इसका अर्थ ये भी होता है कि इनको किसी देश का हिस्सा माना जाता है. इंग्लैंड
के सफोल्क बीच से लगभग 10 किलामीटर की दूरी पर यही माइक्रो नेशन सीलैंड मौजूद है. इसकी जनसंख्या
जैसा कि ऊपर बताया मात्र 27 है वहीं इसका क्षेत्रफल मात्र 250 मीटर
है.
द्वितीय विश्व युद्ध के समय इंग्लैंड द्वारा बनाये
गए समुद्री किले पर इस देश को बनाया गया. वर्तमान में यह समुद्री किला खण्डहर हो चुका
है और इसको ब्रिटेन द्वारा खाली किया जा चुका है. सीलैंड (माइक्रो नेशन) पर
अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा है. अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नामक व्यक्ति ने खुद को
सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया. इसकी मृत्यु के बाद उनके बेटे माइकल का सीलैंड पर
शासन है. इसका क्षेत्रफल मात्र 250 मीटर होने और जिस किले पर यह बसा हुआ है उसके लगभग खंडहर होने की हालत में
पहुँचने के कारण यहाँ के लोगों के पास जीने के लिए कोई संसाधन नहीं है. दूसरे
देशों को इसके बारे में जानकारी होने पर यहाँ के लोगों को अनुदान और मूलभूत
आवश्यकताओं की पूर्ति होने लगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें