Pages

17 जुलाई 2022

इमोजी का रंगीन संसार

कम्प्यूटर, मोबाइल का उपयोग करने वालों के लिए इमोजी शब्द नया नहीं है. आज इमोजी का उपयोग शब्दों से अधिक होने लगा है. इमोजी के होने से आपसी संदेशों के आदान-प्रदान में शब्दों के विस्तार से इतर एक चिन्ह या चित्र के द्वारा व्यक्ति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने लगा है. इमोजी बहुत पुरानी कहावत गागर में सागर भरना को पूरी तरह से चरितार्थ करता है. यही कारण है कि आज बच्चों से लेकर वृद्ध तक इसका खूब उपयोग करते हैं. इमोजी का आशय स्मार्ट मोबाइल पर विस्तार में कुछ भी लिखने के स्थान पर एक संकेतक द्वारा अपनी सारी भावनाओं को उजागर कर देना है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता और उपयोगिता को देखते हुए 17 जुलाई को दुनिया भर में विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है.

 

इमोजी जापानी भाषा का शब्द है. यह दो शब्दों और मोजी से मिलकर बना है. यहाँ इ का अर्थ चित्र से है और मोजी का अर्थ पात्र से है. इमोजी के जन्म की कहानी भी मजेदार है. ये सन 1998 की घटना है जबकि शिगेताका करीता नामक एक जापानी इंजीनियर वहाँ की ही एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करता था. इस कंपनी की ईमेल के द्वारा एक समय में अधिकतम 250 शब्दों का ही मेल भेजा जा सकता था. कई बार इतने कम शब्दों में अपनी बात को कह पाना, भावनाओं को व्यक्त कर पाना मुश्किल हो जाता था. ऐसे में शिगेतागा के मन में आइडिया आया कि चित्र के द्वारा भावनाओं को, बातों को व्यक्त किया जाये. यह विचार उनको उस समय की कॉमिक बुक के चित्रों और मौसम विभाग के ग्राफ को देखकर आया. यह विचार आते ही उन्होंने वर्ष 1999 में बिंदु रूप में मोबाइल के लिए 176 छोटे-छोटे इमोजी तैयार किए. यह लोगों को बहुत पसंद आए और कुछ ही समय में इनकी ख्याति विश्व भर में फैल गई. इस तरह पहला इमोजी सन 1999 में सामने आया. कालांतर में सन 2010 में यूनिकोड ने इमोजी को मंजूरी दी. इसके बाद सन 2014 में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ट्विटर ने अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए इमोजी के अपने सेट बनाए. 

 



इमोजी की बढ़ती लोकप्रियता देखकर वर्ष 2014 से विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) मनाया जाने लगा. इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत जेरेमी बर्ग ने की. वे इमोजीपिडिया के फाउंडर हैं.  17 जुलाई 2014 को पहली बार इमोजी दिवस मनाये जाने का लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया. इमोजी के आरंभिक दिनों में इसका उपयोग करने वाले बहुत कम इमोजी का उपयोग किया करते थे. शुरूआती दिनों में लोग केवल 95 इमोजी का इस्तेमाल करते थे. बाद में जैसे-जैसे इसके उपयोग से लोगों को सहजता हुई, भावनाओं का इजहार करना आसान हुआ तो इसका उपयोग भी बढ़ने लगा. वर्ष 2021 के अंत तक इमोजी के उपयोग की संख्या लगभग साढ़े तीन हजार के आसपास पहुँच गई.

 

इमोजी ट्रैकर के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी फेस विथ टियर्स ऑफ जॉय है. भारत में इस इमोजी के साथ-साथ ब्लोइंग अ किस इमोजी का उपयोग लोग सबसे अधिक करते हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ब्लॉग के अनुसार वर्ष 2021 में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल किया गया. वर्तमान में इमोजी डिजिटल संचार का एक बहुत बड़ा माध्यम हैं जो बॉडी लैंग्वेज का काम करते हैं. भावनाओं को त्वरित रूप से व्यक्त करने का सबसे अच्छा और सरल तरीका वर्तमान में यही है.

 

 

फेस विथ टियर्स ऑफ जॉय इमोजी

ब्लोइंग अ किस इमोजी


.

5 टिप्‍पणियां: