Pages

29 नवंबर 2020

बुन्देलखण्ड के कुछ समाचार-पत्र

कुछ साल पहले बुन्देलखण्ड में पत्रकारिता से सम्बंधित एक प्रोजेक्ट में सहयोग किया था. उस समय सम्बंधित साहित्य का अध्ययन करने और क्षेत्र के समाचार-पत्रों पर समीक्षात्मक टिप्पणी करने की दृष्टि से कुछ समाचार-पत्रों की प्रतियाँ, कुछ की फोटो-प्रतियाँ हमें देखने को मिली थीं. उनकी फोटोकॉपी हमने करवा कर रख ली थी. आज एक कागज़ खोजते समय वे सारी फोटो-प्रतियाँ देखने को मिल गईं. सोचा आपको भी उनके दर्शन करवाते चलें. 
 



































वंदेमातरम्

1 टिप्पणी:

  1. बहुत सुन्दर।
    गुरु नानक देव जयन्ती
    और कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं