Pages

06 नवंबर 2020

चक्रव्यूह में अभिमन्यु

कालचक्र के चक्रव्यूह में फँस
अभिमन्यु ने कब
बाहर आना चाहा था,

ये और बात है कि
कौरव दल ने साजिश कर
उसको मार गिराया था.


बहुत पुरानी पंक्तियाँ फिर याद आईं...

1 टिप्पणी:

  1. शानदार। बाकी वर्तमान में राजनीति अगर चक्रव्यू है तो इस देश का युवा अभिमन्यु।

    जवाब देंहटाएं