Pages

01 नवंबर 2020

तपती दुपहरी की शाम - नई प्रकाशित पुस्तक

तपती दुपहरी की शाम

ये नया काव्य संग्रह है जो श्वेतवर्णा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है. यह प्रकाशन की वेबसाइट पर ही बिक्री हेतु उपलब्ध है.

इस लिंक के द्वारा आप अपना स्नेह पुस्तक के प्रति प्रदर्शित कर सकते हैं.

https://shwetwarna.com/shop/books/tapati-dupahri-ki-sham-kumarendra-kishorimahendra/

पुस्तक को व्हाट्सएप्प के द्वारा भी मँगवाया जा सकता है. इसके लिए निम्न व्हाट्सएप्प नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

8447540078

+++++++++++

वर्ष 2020 की पहली प्रकाशित पुस्तक. कुल मिलाकर इस वर्ष चार पुस्तकों का अभी तक प्रकाशन हो चुका है, इसमें तीन पुस्तकें किंडल संस्करण वाली शामिल हैं.







#हिन्दी_ब्लॉगिंग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें